Ramleela 2023: रामलीला का मंचन शुरू, पहले दिन भगवान के जन्म पर बजी बधाईयां
प्रयागराज ब्यूरो। Prayagraj Ramleela 2023: नवरात्र के पहले दिन प्रतिप्रदा तिथि से शहर की सभी रामलीला कमेटियों का मंचन आरंभ हो गया। पहले दिन भगवान राम के जन्म और उनकी लीलाओं को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। कहीं लाइट एंड साउंड तो कहीं पारंपरिक तरीके से रामलीला का मंचन किया गया। भगवान ने किया अहिल्या का उद्धारश्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की लीला 'कथा रामराज कीÓ में श्रीराम जन्म की लीला की मोहक प्रस्तुति हुई। राजा दशरथ की रानी कौशल्या, कैकई व सुमित्रा पुत्रों को जन्म देती हैं। इस पर अयोध्यावासी 'जन्मे है चारों भैया अवध में बाजे बधैयाÓगाकर खुशी मनाते हैं। इस दौरान राक्षसों के वध के साथ अहिल्या उद्धार का भी मंचन किया गया। इसके पहले एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुमार कुंतल ने रामलीला का उदघाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जस्टिस राहुल चतुर्वेदी, जस्टिस नीरज तिवारी और मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी उपस्थित रहीं।
नारदमोह की लीला का हुआ मंचन
श्रीकटरा रामलीला कमेटी की लीला संपूर्ण रामायण की रामकथा में नारद मोह की मोहक लीला का मंचन हुआ। शिव-पार्वती संवाद से आरंभ हुई लीला में नारद मोह का मोहक मंचन हुआ। इसके बाद शांता संवाद व श्रीराम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के जन्म की लीला हुई। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, महामंत्री उमेश चंद्र केशरवानी, आनंद अग्रवाल, गोपालबाबू जायसवाल, विनोद केसरवानी, अश्वनी केसरवानी, विपुल मित्तल आदि ने लीला का शुभारंभ किया। देवर्षि नारद ने श्रीहरि को दिया श्राप बाघम्बरी क्षेत्र श्रीरामलीला कमेटी भरद्वाजपुरम् अल्लापुर ने भव्य व दिव्य लीला का मंचन कराया। जिसमें भगवान विष्णु द्वारा देवर्षि नारद को बंदर का मुख देने पर नारद उन्हे श्राप दे देते हैं। इसके बाद रावण जन्म की लीला का मंचन हुआ। प्रारंभ में अशोक कुमार पाठक, आशुतोष जायसवाल ने भगवान की आरती की। संचालन आशीष वाजपेयी ने किया। भगवान राम के जन्म पर झूमी प्रजा श्रीमहंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की सवारी सज-धज के साथ शाहगंज राम मंदिर से चलकर लीला मैदान में पहुंची। वहां श्रीराम जन्म से लेकर ताड़का वध व अहिल्या उद्धार की मनमोहक रामलीला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीराम के जन्म पर अयोध्यावासी नृत्य व गायन करके खुशी मनाते हैं। महापौर गणेश केसरवानी ने लीला का शुभारंभ किया।श्रीराम-निषादराज के मिलन पर हुई पुष्पवर्षा
श्रीदारागंज रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्रीराम-निषाद मिलन की लीला हुई। संयोजक स्वामी सियाराम शास्त्री के निर्देशन में भगवा की सवारी श्रृंगार भवन से निकलकर सत्यनारायण पाठक के आवास पर पहुंची। इसके बाद बक्शी बांध स्थित शिव मंदिर पर भगवान पहुंचे। मीडिया प्रभारी तीर्थराज पांडेय के अनुसार सोमवार को भरत मिलन की लीला अलोपीबाग लीला ग्राउंड पर होगी। ------------------------विधि-विधान से पूजे गए मुकुटश्रीकृष्ण विजय आदर्श रामलीला कमेटी मलाकहरहर के तत्वाधान में रविवार को मुकुट पूजन के साथ नारद मोह लीला का मंचन हुआ। लीला को देख दर्शक भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रमणि उपाध्याय, प्रभाकर मिश्र, विजय मिश्र, राजन शुक्ल, रविशंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।