ट्रैफिक व्यवस्था टाइट, श्रद्धालु करेंगे लेफ्ट राइट
शहर में 21 फरवरी तक भारी व कामर्शियल वाहनों का प्रवेश बंद
prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर रविवार रात 12 बजे से 21 फरवरी को रात 11 बजे तक शहर में भारी व कामर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच केवल एम्बुलेंस जैसी आवश्यक व इमरजेंसी सुविधाओं से जुड़े वाहन ही सिटी में प्रवेश कर सकेंगे। एसएसपी नितिन तिवारी ने शहर के लोगों से अपील की हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै कि भीड़ को देखते कम से कम वाहनों का प्रयोग करें।
रिक्शा पर भी लगी रोक
रेलवे स्टेशन इलाहाबाद जंक्शन पर 18 एवं 19 फरवरी को सिविल लाइंस की तरफ से यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों की वापसी व प्रवेश सिटी साइड खुल्दाबाद की तरफ से ही होगा। सोमवार को शाम चार बजे तक लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन गंगेश्वर महादेव व बक्सी बांघ कछार में पार्क किए जाएंगे। इसी तरह सभी चार पहिया वाहन बेला कछार में पार्क होंगे। सोमवार से 20 फरवरी तक पुराने शहर एवं एमजी मार्ग जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आटो रिक्शा व ई-रिक्शा का संचालन बंद रहेगा। सोमवार को सिविल लाइंस, चौक, जानसेनगंज हिवेट रोड की बाजारें बंद रहेंगी। सोमवार को दोपहर 12 बजे से शहर क्षेत्र में दो पहिया वाहनों के प्रयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। रविवार को शाम पांच बजे से चार पहिया वाहन नैनी क्षेत्र लेप्रोसी चौराहे से आगे नहीं आ सकेंगे। इसी तरह झूंसी कटका तिराहे से चाहर पहिया वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस रूट पर सभी वाहनों को चीनी मिल, पूरे सूरदास पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। झूंसी क्षेत्र में रहने वाले लोग 19 फरवरी की शाम तक अपनी बाइक महुआबाग पार्किंग स्थल पर पार्क कर मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। बीस फरवरी तक चार पहिया वाहन शहरी क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू रोड, बालसन चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। इस मार्ग से जाने वाले वाहनों को विश्वविद्यालय फुटबाल ग्राउंड, कर्नलगंज इंटर कॉलेज में पार्क किए जाएंगे।