41थानों से जिले की होती है सुरक्षा23थानों में एक साथ चली तबादले की आंधी09थानों के सभी आरक्षी व मुख्य आरक्षी बदले372आरक्षी व मुख्य आरक्षी किए गए चेंज361जवानों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव11जवान सर्किल व पटल से भी हटाए गए धूमनगंज खुल्दाबाद करेली नैनी सोरांव व मऊआइमा उतरावं एवं हंडिया समेत नौ थानों की हुई ओवर हॉलिंगपुलिस महकमे में इन दिनों तबादले की आंधी चल रही है. नौ थानों के सभी आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों का ट्रांसफर कर दिया गया. इन्हें एक क्षेत्र से हटा कर एसएसपी द्वारा दूसरे सर्किल में शिफ्ट कर दिया गया है. वर्षों व महीनों से एक ही थाने पर सर्किल और पटल पर जवानों के तबादले की लिस्ट जारी की गई. शनिवार जारी हुई इस लिस्ट से महकमें में हड़कंप मच गया. सर्किल व पटल से भी करीब एक दर्जन जवानों को हटाकर दूसरी जगह भेज दिया गया है. इस ट्रांसफर से सबसे ज्यादा वे जवान परेशान हैं जिनकी इलाके में अच्छी खासी सेटिंग बन चुकी थी. अब वह ट्रांसफर रुकवाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं. ऐसे जवान अपने आकाओं की डेहरी पर परिक्रमा करना शुरू कर दिए हैं. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रुख को देखते हुए सेटिंगबाज जवानों के आकाओं का भी माथा ठनक रहा है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। एक ही जगह पर कई वर्षों व महीनों से डटे आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों में ज्यादातर जवान इलाके के मठाधीश बन गए थे। उनके जरिए ड्यूटी में बरती जा रही लापरवाही की शिकायतें एसएसपी के कानों तक जा पहुंची। यह शिकायतें पुलिसिंग को बेस्ट बनाने में जुटे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नागवार गुजरीं। शनिवार को उनकी कलम से तबादले की आंधी चल पड़ी। जिले के 21 थानों व पटल एवं सर्किल में रहे कुल 372 जवानों का उन्होंने एक साथ ट्रांसफर कर दिया। इनमें सर्वाधिक आरक्षी व मुख्य आरक्षियों का ट्रांसफर थानों से किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट पर गौर करें तो नौ थाने ऐसे हैं जहां से पूरे के पूरे आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों का तबादला किया गया है। जिन पूरे थानों की ओवरहालिंग की गई है उनमें धूमनगंज, करेली, खुल्दाबाद, नैनी, सोरांव, उतरांव, सरायइनायत, हंडिया व मतऊआईमा शामिल है। धूमनगंज थाने से हटाने गए 57 जवानों की जगह नैनी व सोरांव और मऊआईमा, उतरांव तथा हंडिया के जवानों को पोस्टिंग दी गई है। यहां नैनी व खुल्दाबाद व सरायइनायत से पैरोकार व मुख्य आरक्षियों को तैनात किया गया है। इसी तरह खुल्दाबाद थाने 34 जवानों को हटाकर उनकी जगह सरायइनायत, उतरांव, हंडिया से सर्वाधिक पुलिस कर्मी पोस्ट किए गए। खुल्दाबाद में मुख्य आरक्षी व सीसीटीएनएस हंडिया से भेजे गए हैं। धूमनगंज में रहे कुछ जवानों को उठाकर करछना भेज दिया गया। जबकि करेली से हटाए गए करीब 50 जवानों के स्थान पर सर्वाधिक नैनी व सोरांव एवं मऊआईमा एवं सरायइनायत और उतरांव एवं हंडिया की तैनाती की गई है। गौर करने वाली बात यह भी है कि शहर के खुल्दाबाद व धूमनगंज से सरायइनायत के ज्यादातर जवानों को उठाकर मऊआइमा भेज दिया गया है। मतलब यह कि शहर के जिन थानों से बल्क में जवान हटाए गए उन्हें ग्रामीण क्षेत्र और ग्रामीणांचलों से हटाकर जवानों को शहर के थानों में तैनात कर दिया गया है।

कहां से ट्रांसफर किए गए कितने जवान
थाना/सर्किल आ./मु.आ।
धूमनगंज 57
करेली 50
खुल्दाबाद 34
नैनी 38
सोरांव 32
उतरांव 25
सरायइनायत 35
मऊआइमा 30
हंडिया 31
जार्जटाउन 01
शंकरगढ़ 02
शाहगंज 01
फाफामऊ 01
घूरपुर 03
खीरी 01
करछना 07
कैंट 04
कर्नलगंज 01
माण्डा 01
मेजा 02
थरवई 01
सिविल लाइंस 01
होलागढ़ 03
सर्किल व पटल से 11
----------------------
कुल 372

कानून व्यवस्था में सुधार और पब्लिक की सहूलियत को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह ट्रांसफर किए गए हैं। लगातार इन क्षेत्रों से गश्त आदि में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। कुछ और थानों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही उनका भी कार्य क्षेत्र चेंज किया जाएगा।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive