SSC CGL 2018-2019 Tier-III Result Date अगले महीने आएगा परिणाम
प्रयागराज (ब्यूरो)। SSC CGL 2018-2019 Tier-III Result Date: स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा 2018 का टियर-3 का रिजल्ट जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। एसएससी की ओर से फरवरी मंथ में रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट लेकर शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन करके मार्च-अप्रैल माह में नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती परीक्षा में 12 हजार से अधिक पद भरे जाने है।
29 दिसंबर को हुई थी टियर-3 की परीक्षा
एसएससी की ओर से सीजीएल का विज्ञापन चार जून 2018 को जारी किया था। सीजीएल 2018 में केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 12,929 पदों पर भर्ती की जानी थी। इसमें 6,665 पद अनारक्षित हैं। जबकि ओबीसी के 3342, एससी के 1965 व एसटी के 957 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सबसे अधिक 3082 पद कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस एकाउंट्स में ऑडिटर के हैं। इसके अलावा सीएजी कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिट अफसर ग्रुप 'बी' गजटेड के 300, सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम में इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) के 1723, टैक्स असिस्टेंट के 907, केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग में असिस्टेंट सेक्शन अफसर के 955, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में टैक्स असिस्टेंट के 1058, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 129 पद हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान बताते हैं कि सीजीएल-2018 टियर-3 का रिजल्ट फरवरी माह में जारी करने की तैयारी है। अभी जो पद तय हैं वह विभागों की मांग के अनुरूप आने वाले दिनों में घट व बढ़ सकते हैं।
prayagraj@inext.co.in