होगी लाइटिंग, गणतंत्र दिवस पर जगमगाएंगे चौराहे
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को शहर में तमाम आयोजन होंगे। जगह जगह लाइटिंग होगी और चौराहों की सजावट की जाएगी। सोमवार को डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में संगम सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने गणतंत्र दिवस को आकर्षक एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किए जाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इन जगहों पर होंगे आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयाध्यक्षों के द्वारा प्रात 8:30 बजे झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान गायन कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। डीएम ने कम्पनीबाग स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल, ऐतिहासिक नीम का पेड़, चौक शहीद स्थल, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल परिसर स्थित शहीद रोशन सिंह के मूर्ति स्थल, कलेक्टेऊट परिसर स्थित शहीद लालपद्यमधर मूर्ति स्थल व महापुरूषों की अन्य स्थलों पर स्थित मूर्तियों, मुख्यमार्गों पर साफ-सफाई का कार्य नगर निगम को व चौराहों पर लाइटिंग का कार्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त व जिला पंचायतराज अधिकारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृहद साफ-सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। मतदाता जागरुकता संबंधी होगा कार्यक्रम
बैठक में डीएम ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में झण्डारोहण के पश्चात ''मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारीÓÓ मतदाता जागरूकता सम्बंधी कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में प्रयाग व्यापार मण्डल, सिविल डिफेंस, जिला महिला व्यापार मण्डल, गुरू सिंह सभा के पदाधिकारियों से विगत वर्षों में उनके द्वारा कराये गये आयोजनों के बारे में जानकारी लेते हुए डीएम ने इस बार उनके द्वारा कौन-कौन से आयोजन किए जायेंगे, की जानकारी प्राप्त की। बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग एवं परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा चयनित अल्लापुर मलिन बस्ती की साफ-सफाई कराकर वहां पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन व विगत वर्षों की भांति आयोजित होने वाली क्रास कंट्री रेस के आयोजन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।