नगर आयुक्त ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिया निर्देश


प्रयागराज ब्यूरो । गंगा व यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यहां तक कि निचले इलाकों में पानी भी घुस गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालात जानने के लिए गुरुवार को नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने नेवादा, राजापुर बघाड़ा, अशोक नगर तथा बेलीगॉव क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा कुंभ मेला से संबंधित मार्गों पर प्रकाश कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी मुख्य अभियन्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया कि नेवादा, राजपुर तथा बघाड़ा क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों से पम्पों के माध्यम से जल निकासी कराना सुनिश्चित कराये, इसी के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर, मैलथियान, चूना तथा कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव नियमित रूप से कराया जाये जिससे महामारी डेंगू तथा संचारी रोगों से बचाव किया जा सके।

मानीटरिंग के निर्देश
निरीक्षण के दौरान राजापुर क्षेत्र में कई प्लाटों पर पानी भरा होने के कारण नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। कहा कि खाली पड़े प्लाटों पर पंप लगाकर पानी को बाहर निकाला जाए साथ ही समय-समय पर इसकी मानीटरिंग कराई जाए। इन सभी कामों की मॉनीटिरिंग अपर नगर आयुक्त (डी) द्वारा की जायेगी। कुंभ के कार्यों के दौरान कालिन्दीपुर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive