करछना थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही बुधवार को सामने आई. रैंडम चेकिंग में पहुंचे एसएसपी तक को मातहतों ने गुमराह करने की कोशिश की. लगाई गई ड्यूटी प्वाइंट से गायब की चेकिंग भेजे गए आरक्षी ने कॉल करके उसे खबर दे दी. ऐसा करके उसने रेंडम चेकिंग व गोपनीय दोनों भंग कर दी. हवालात से लेकर हर जगह समस्या ही समस्या पाई गई. थाने पर तैनात दो दरोगा व महिला हेल्प डेस्क के जवानों की स्थिति भी ठीक नहीं मिली. इस स्थिति से एसएसपी का पारा चढ़ गया. उन्होंने तत्काल प्रभाव से थाने के दो दरोगा व महिला आरक्षी समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया.

प्रयागराज ब्‍यूरो। मुख्यालय से निकले एसएसपी बगैर हमराहियों को कुछ बताए सीधे करछना थाने जा पहुंचे।
थाने के हवालात की चेकिंग में गंदगी पाई गई। हवालात के रोशनदान में लगी ग्रिल बेहद कमजोर थी। इससे कभी भी कोई बंदी भाग सकता है। हवालात के अंदर पान मसाला, बीड़ी व माचिस की तीली भी पड़ी हुई मिली। मेस में भी गंदगी का अम्बार मिला। दरवाजा काफी जर्जर हो चुका था। थाने के अंदर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी अच्छी नहीं पाई गई। महिला हेल्प डेस्क पर आरक्षी धनीता निषाद ड्यूटी पर मुस्तैद मिली। मगर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर में फरियादियों के मोबाइल नंबर की पुष्टि नहीं पाई गई। थाने गेट के पास खड़ी स्कार्पियो मुकदमा अपराध संख्या 09/2022 थाना करछना से सम्बंधित थी। गाड़ी के बारे में एसएसपी द्वारा किए गए सवाल पर दिवसाधिकारी उप निरीक्षक दर्शन लाल वर्मा जवाब नहीं दे सके। उप निरीक्षक जन्मेजय ने स्कार्पियो को वादी मुकदमा बताया, मगर जांच की गई तो बात गलत पाई गई। ड्यूटी चार्ज में आरक्षी अनुज कुमार की ड्यूटी करीब पांच किमी दूर कऊआ चौराहे पर अंकित थी। चेक करने के लिए हेड मुहर्रिर मुन्नी लाल यादव कऊआ चौराहा भेजा गया। आरक्षी सनी ने फोन से अनुज यादव की लोकेशन कऊआ चौराहा बताई गई। शक होने पर एसएसपी हेड मुहर्रिर व आरक्षी सनी को लेकर कऊआ चौराहा पहुंच गए। एसएसपी ने आरक्षी अनुज के मोबाइल को चेक किया। आटोमेटिक कॉल रिकाडिंग से पता चला कि अनुज को फोन से अलर्ट किया गया था। अनुज यादव द्वारा बताया गया कि उसकी ड्यूटी बैंक ऑफ बड़ौदा पर थी और वह 10 बजे बैंक में था। एसएसपी तीनों को लेकर चेकिंग के लिए बैंक जा पहुंचे। बैंक में पूछने पर बिजली मित्री ने बताया कि वह डेढ़ बजे ड्यूटी पर आया है। इसके पहले वह थाने की बैरक में सिविल ड्रेस में आराम कर रहा था।

लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी
पद/नाम थाना
उ.नि। जन्मेजय कुमार करछना
उ.नि। दर्शन लाल करछना
मु.आ। मुन्नी लाल यादव करछना
आरक्षी अनुज कुमार यादव करछना
आरक्षी सुनी कुमार करछना
आरक्षी उपेंद्र यादव करछना
आरक्षी नीरज कुमार करछना
आरक्षी आनन्द सिंह करछना
म.आ। डिम्पल यादव करछना
म.आ। धनीता निषाद करछना

करछना थाने के निरीक्षक में काफी खामियां पाई गई हैं। जवानों के जरिए ड्यूटी में लापरवाही भी मिली है। हवालात व मेस में सफाई व्यवस्था तक ठीक नहीं थी। जिन दस पुलिस कर्मियों की घोर लापरवाही पाई गई उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। ड्यूटी में लापरवाही व कर्तव्य के प्रति उदासीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive