गंगागुरुकुलम् में मनाया गया खेल-दिवस
खेल कौशल-विकास का अनिवार्य घटक माना जाता है, इससे व्यक्ति का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास साथ-साथ होता है। इसी दिशा में गंगागुरुकुलम् विद्यालय अपने छात्रों के चतुर्मुखी विकास हेतु सदा प्रयत्नशील है। अध्ययन के साथ-साथ हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छात्रों प्रेरित करता है। इसी क्रम में मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव द्वारा खेल जगत के पुरोधा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए खेल जगत में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। विद्यालय की सचिव कृष्णा गुप्ता ने बच्चों को खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय में प्राइमरी के बच्चों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की, जिनमें कोन हर्डल, ड्रिबल द बॉल, बैलेंस द बॉल रेसआदि मुख्य हैं। सेकेंडरी कक्षाओं में बैडमिंटन का मैच आयोजित किया गया, जिसमें अरबिन्दो हाउस विजयी रहा। अवसर पर विद्यालय की समन्वयक नीता सिंह, रिंकू श्रीवास्तव व कविता चक्रवर्ती ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने भी खेल-गतिविधियों का भरपूर आनन्द लिया। प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को छात्र जीवन में खेल का महत्व बताकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया व राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं।