प्रवक्ता गणित का रिजल्ट घोषित, 20 का चयन
लोक सेवा आयोग की ओर से प्राविधिक
शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रवक्ता गणित के 20 पदों पर भर्ती का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। सीधी भर्ती के अन्तर्गत आयोग की ओर से 18,19 व 20 फरवरी को आवेदकों के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में श्रृति भारद्वाज, रमन चौहान, सचिन गोयल, अनुपम शर्मा, अमिता त्रिपाठी, दीप्ति शक्ति, पूजा गर्ग, राकेश कुमार त्रिपाठी, विकाश कुमार पाण्डेय, प्रवीन कुमार मौर्या, सोमवीर सिंह, कपिल गंगवार, मनोज कुमार, गरिमा सिंह, जगदीश प्रसाद मौर्य, अनुज कुमार, विनीता, शैलेन्द्र कुमार भारती, सुबेदार राम और सतेन्द्र कुमार शामिल है। सहायक सांख्यिकीय अधिकारी का रिजल्ट घोषित, 11 का चयनलोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को सहकारिता विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों पर चल रही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। 15 पदों पर आयोग की ओर चलाए गए रिक्रूटमेंट ड्राइव के अन्तर्गत 11 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति कैटेगरी में चार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के नहीं मिलने पर आयोग की ओर से उन पदों को रिक्त छोड़ दिया गया है। इन चारों पदों पर फिर से विज्ञापन जारी करके भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने की संतुति की गई है।
इंटरव्यू में 29 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
लोक सेवा आयेाग की ओर से सहकारित विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसमें अभ्यर्थियों से 14 जुलाई 2020 को प्रारूप के अनुरूप सभी सूचनाएं व डाक्यूमेंट मांगे गए थे। अभ्यर्थियों को अपने डाक्यूमेंट जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का मौका दिया गया था। कुल 265 अभ्यर्थियों ने डाक्यूमेंट लोक सेवा आयोग को उपलब्ध कराए थे। इसी के आधार पर आयोग की ओर से 18 फरवरी 2021 को इंटरव्यू की प्रक्रिया आयेाजित की गई थी। जिसमें 29 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। चयनितों से समस्त मांगे गए डाक्यूमेंट को निर्धारित डेट तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित तिथि तक डाक्यूमेंट नहीं जमा करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। पुष्कर श्रीवास्तव, उप सचिव, लोक सेवा आयोग