वाहनों की हाईस्पीड बुधवार को दो छात्रों समेत तीन युवकों की मौत का कारण बन गई. हंडिया इलाके में हुए एक्सीडेंट में मनीष कुमार मौर्य 20 व उसके दोस्त विशाल पटेल 22 ने दम तोड़ दिया. होलागढ़ क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से राम सिंह मौर्य 30 की मौत हो गई. दोनों ही जगह हुए हादसों में के बाद गाड़ी सहित चालक भागने में सफल रहे. यात्रियों व स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. खबर मिलने पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने जानकारी तीनों के परिवार वालों को दिया. घटना की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य सन्नाटे में आ गये. पुलिस ने उन्हें सीधे पोस्टमार्टम हाउस बुलाया था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बिहार के कैमूर जिले के भभुआ निवासी नंदू मौर्य का बेटा मनीष कुमार प्रयागराज शहर में रहकर कोचिंग करता था। उसी गांव का रहने वाला विशाल पुत्र ओम प्रकाश पटेल भी उसी के साथ यहां पढ़ाई कर रहा था। दोनों किराए पर लिए गए एक ही रूम में रहते थे। बताते हैं कि मंगलवार को बाइक से वह दोनों वाराणसी गए हुए थे। बुधवार सुबह वापस वापस प्रयागराज शहर आ रहे थे। बाइक लेकर वह हंडिया स्थित रसार गांव के सामने जीटी रोड पर ढाबे के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों दूर-दूर जा गिरे। गंभीर चोट आने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी सहित टक्कर मारने वाला चालक भाग निकला। हंडिया पुलिस पहुंची तो मनीष के जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए दोनों की पहचान हुई। कार ने कुचल दिया
होलागढ़ इलाके में पूरनपुर गांव निवासी राम सिंह मौर्य को पास के चौराहे पर रोड क्रास करते समय तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी। घटना में राम सिंह ने आन द स्पॉट दम तोड़ दिया। दुर्घटना की जानकारी होते ही पब्लिक मौके पर जुट गयी। कुछ लोगों ने भाग रही कार का पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन कार चालक को पकडऩे में कामयाबी नहीं मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया।

हादसे की खबर मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ही हादसों के बाद गाडिय़ां भाग गई हैं। आसपास लगे कैमरों में गाडिय़ों की तलाश करवाई जा रही है। तीनों की बॉडी को थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।अभिषेक अग्रवाल एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive