पहली डोज में रफ्तार में, दूसरी डोज में सन्नाटा
प्रयागराज (ब्यूरो)। जनवरी से प्रयागराज में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरआत हुई है। पहले कुछ माह में पहली डोज लगवाने वालों की गति काफी धीमी रही लेकिन अगस्त के बाद से अभियान ने गति पकड़ ली। अब तक जिले में 68 फीसदी लोगों ने पहली डोज लगवा ली है। जबकि इसके मुकाबले दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या काफी कम है। अब तक महज 15 फीसदी ही ऐसे लोग हैं जो कोरोना वैकसीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। जबकि आपको बता दें कि मई में नियम चेंज हुआ था और यह कहा गया था कि दोनों डोज के बीच 28 की जगह 84 दिन का अंतर रखा जाएगा। यह नियम लागू हुए चार माह हो चुके हैं, बावजूद इस केदूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नही हो रही है जो चिंता का विषय है।लापरवाही बरत रहे हैं लोग
बता दें कि लोग दूसरी डोज लगवाने में वाकई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लोग समय से केंद्र पर नही आ रहे हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए शनिवार का दिन तय कर दिया है। बाकी दिनों मं भी दूसरी डोज लगाई जा रही है। एक्सपट्र्स का कहना है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना बेहद जरूरी है। क्योंकि यह बूस्टर का काम करती है। दोनों डोज लगवाने के बाद बॉडी की इम्युनिटी बढ़ जाती है और हम कोरोना से मुकाबले करने में काफी हद तक सक्षम हो सकते हैं। लेकिन लोग इस बात को नही समझ रहे हैं। वह केवल पहली डोज लगवाने के बाद संतुष्ट हो रहे हैं।दिसंबर से किया जाएगा फोकसविभागीय सूत्र बताते हैं कि अभी फोकस केवल पहली डोज पर रखा जा रहा है। क्योंकि जिले में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 46 लाख रखा गया है और अब तक &1.62 लाख लोगों को पहली सुई लग चुकी है। वहीं दूसरी सुई लगवाने वालों की संख्या 7.06 लाख है। ऐसे में शासन चाहता है कि लोगों को पहली डोज कम्प्लीट करने के बाद दूसरी डोज का अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाए। ऐसे में लोगों को मैसेज और अन्य माध्यमों से प्रेरित कर केंद्रों पर बुलाकर दूसरी डोज लगवाई जाएगी।चुनाव के पहले बेहद जरूरी
इसी साल हुए पंचायत चुनाव के बाद अचानक दूसरी लहर आई थी और हजारों लोग कोरोना का शिकार हो गए। इनमें से कईयों की जान भी चली गई। सरकार ऐसे में कोई रिस्क नही लेना चाहती है। अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव यूपी में होने हैं। ऐसे में खुद निर्वाचन आयोग चाहता है कि लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जाए जिससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। आज है मेगा वैक्सीनेशनइस बीच सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा वैक्सीनेशन का आयोजन किया जा रहा है। एक दिन में 1.62 लाख लोगों को वैकसीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और 1.77 लाख वैकसीन की डोज इसके लिए शासन से रविवार को जिले को मिली है। जानकारी के मुताबिक कुल 606 टीमों को अभियान सफल बनाने के लिए केंद्रों पर लगाया गया है।दूसरी डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है और वह केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। अभी हमारा फोकस अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने पर है। इसलिए लगातार मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज