आकर्षक लाइटिंग के बीच निकाली गई भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ सहित अन्य देवताओं की झांकी


प्रयागराज ब्यूरो ।: राजापुर हनुमान मंदिर के से लेकर ट्रैफिक चौराहा तक की सड़क रात भर रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा। रोड के किनारे दोनों तरफ हर कदम पर दुकानें लगी रहीं। सडकों पर रात पर लोग रेंगते हुए नजर आए। जैसे जैसे रात बढ़ती गई भीड़ भी सड़कों पर आती गई। रात करीब नौ बजे भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ की झांकी देख पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। हजारों लोग जयकारा लगाने से खुद को नहीं रोक सके। डीजे में बज रहे गीत व भजन सुनकर युवाओं के पांव थिरकते रहे। कुछ ऐसी ही तस्वीर थी रविवार को आयोजित राजापुर दधिकांदो मेला का। सुरक्षा के मद्देनजर कदम-कदम पर पुलिस तैनात रही।

रात भर मेला लोग उठाए लुत्फ
राजापुर दधिकांदो मेला का आकर्षक नजारा देखकर लोग मंत्रमुग्ध रहे। भीड़ इस कदर थी कि रोड पर पैदल रेंगना मुश्किल था। रात में दस से तीन बजे तक जबरदस्त भीड़ हो गई। मेला में एक के बाद एक निकाली गई भगवान की आकर्षक झांकियों को देख लोगों की भौंहें तनी रह गईं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मेला आयोजक लगातार चलते रहने की अपील करते रहे। डीजे के धुन पर कभी फिल्मी गीत तो कभी भजन बजते रहे। हर गीत के धुन पर युवाओं के पांव थिरकते रहे। रात करीब बारह बजे डीजे के कान फाड़ू आवाज के बीच मेला शबाब पर पहुंच गया। भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान भी एक्टिव रहे। सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस कर्मियों को भी मेला में लगाया था। जगह-जगह तैनात पुलिस के जवानों की नजरें मेला में अराजकतत्वों को खोजती रहीं। रंग बिरंगी लाइटिंग मेला की खूबूसरती में चारचांद लगा रही थी। ट्रैफिक चौराहे से राजापुर हुमान मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया था।

Posted By: Inextlive