भूमि विवाद का होगा स्पेशल ट्रीटमेंट
प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में छोटे मोटे जमीन के विवाद तेजी से बढ़ रहे हैं। थाने से लेकर अफसरों की चौखट तक शिकायतों का अम्बार लगा हुआ है। इनमें नाले और नाली से लेकर जल निकासी तक के विवाद शामिल हैं। लगातार बढ़ रही शिकायतों को देखते हुए जिले स्तर पर डीएम और डीआईजी/ एसएसपी ने संयुक्त रूप से एक प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत इस तरह की आने वाली शिकायतें अलग से रजिस्टर में नोट की जाएंगी। यह काम थाने से लेकर अफसरों के दफ्तर तक किया जाएगा। नोट किए गए इन मामलों को समाधान दिवस पर स्पेशल रूप से देखा जाएगा। इसके लिए शिकायत कर्ताओं को थाने पर उसी दिन बुलाया जाएगा। समाधान दिवस पर मौजूद अधिकारी इन मसलों को तत्काल निस्तारित कराने की कोशिश करेंगे। पुलिस और राजस्व विभाग की अधिकारी टीम गठित करेंगे। टीम की संख्या शिकायतों के आधार पर निर्धारित होगी। सभी टीमें मौके पर जाकर मामले को कागजात के आधार पर निस्तारित करेंगे। इस दौरान इलाकाई लेखपाल भी मौजूद रहेंगे। लेखपाल को बही खाते के आधार पर हालात का नक्शा मौके पर दिखाना होगा। इसी नक्शे और अभिलेखों के आधार पर तत्काल मामले को निस्तारित करके रिपोर्ट अफसरों को देंगे। इस तरह जमीन सम्बंधी छोटे मोटे विवादों को निपटाने की कोशिश की जाएगी।
यहां जमीन सम्बंधी छोटे मोटे विवाद मामले रोज सामने आ रहे हैं। फरियादी तमाम तरह के गलत सही आरोप लगाते हैं। लोगों की इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो इसी के मद्देनजर यह प्लान बनाया गया है। शनिवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है।सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी