सहायक लोको पायलट व अन्य पदों के लिए नौ अगस्त से शुरू होगा एग्जाम

ALLAHABAD: रेलवे में सहायक लोको पायलट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी नौ अगस्त से एग्जाम आयोजित कर रहा है। इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सात अगस्त को दानापुर से सिकंदराबाद के लिए एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे अभ्यर्थी दानापुर से आरा, बक्सर, पं। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेंगे। पटना से इंदौर के लिए भी सात और नौ अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलेगी।

11 जिलों में होगा एग्जाम

आरआरबी इलाहाबाद की ओर से उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में एग्जाम कराया जा रहा है। इसके लिए कुल 44 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें इलाहाबाद के 11 सेंटर शामिल हैं। आरआरबी इलाहाबाद द्वारा कुल तीन लाख 17 हजार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

Posted By: Inextlive