आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में 'हिरासत में हिंसा और पुलिस कार्यवाहीÓ विषय पर बुधवार को आयोजित व्याख्यान में चीफ गेस्ट आईजी चन्द्र प्रकाश ने कहाकि भारतीय संविधान में मूल अधिकारों का विशेष महत्व है. हर व्यक्ति को स्वतंत्रता समता जैसे अधिकार दिये गये हैं और उसके संरक्षण का प्रावधान किया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। छात्राओं से उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निश्चित रखिए। कठिन परिश्रम करिए, सफलता अवश्य मिलेगी। परिस्थिति के अनुसार लक्ष्य को बार-बार बदलना उचित नहीं होता है। अध्यक्षता करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष, पंकज जायसवाल ने मानवाधिकार के सन्दर्भ में प्रकाश डाला।

स्वागत प्राचार्या प्रो। अर्चना पाठक ने, संचालन मुख्य कुलानुशासक डॉ। रंजना त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या डॉ। ममता गुप्ता ने किया। हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ज्योति मिश्रा ने जीवन शक्ति, जीवन समता, जीवन उद्देश्य एवं जीवन मूल्यों की चर्चा किया तथा साथ ही 'शेयरिंग इज केयरिंगÓ का नारा दिया। कार्यक्रम में निदेशिका डॉ। रमा सिंह, मधुरिमा वर्मा, डॉ। स्मिता, डॉ। श्याम कान्त, डॉ। सव्य सांची, डॉ। अमित कुमार, मनन सिंघल आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive