23 के बाद स्पेशल कमेटी करेगी निकायों का संचालन
प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर निगम में कार्यों का संचालन डीएम व नगर आयुक्त करेंगे। इसी तरह नगर पंचायतों का संचालन डीएम, एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा अधिशासी अधिकारी की कमेटी करेगी। कमेटी केवल दैनिक कार्यों को संपादित करेगी और कोई नीतिगत निर्णय नहीं लेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी कर दिया गया है। बता दें कि पिछड़ा आरक्षण के मामले को लेकर निकाय चुनाव तीन माह के लिए टाल दिए गए हैं। ऐसे में निकायों का संचालन बड़ी चुनौत्ी बन गई थी। शासन ने समय रहते कमेटी गठित कर इस मुश्किल को आसान बना दिया है।
चुनाव के बाद समाप्त हो जाएगी कमेटी
जिला प्रशासन के मुताबिक इस आदेश की कमिश्नर, नगर आयुक्त, सभी एडीएम, सभी एसडीएम, सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी को दे दी गई है। नगर निकाय के चुनाव में अभी देरी है, ऐसे में निकायों के संचालन के लिए कमेटी गठित की गई है। जब तक चुनाव नहीं हो जाएंगे तब तक ये कमेटी निकायों के दैनिक कार्यों का संचालन करती रहेगी। नगर निगम और नगर पंचायतों का कार्यकाल 23 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद से यह कमेटी कार्य करने लगेगी। इससे आम नागरिकों को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी।