वक्ताओं ने युवाओं को किया मोटीवेट, आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर
प्रयागराज ब्यूरो ।नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में मंगलभूमि फाउंडेशन द्वारा एनएसएस के सहयोग से बुधवार को युवा संवाद - भारत ञ्च 2047 कार्यक्रम का आयोजन ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के पंच महाप्राण के विषयों चर्चा की गई जिसमें देश की विरासत, नागरिक कर्तव्य, एवम एकता के तत्वों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, शपथ, संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।कार्यों का किया उल्लेख
इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे ने संवाद के विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया। डॉ राजेश गर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना समन्यवक ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा के किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को एक मंच देता है सकारात्मक कार्य करने हेतु। मुख्य अतिथि मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि वर्तमान समय भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश वर्ष 2047 तक विश्व का नेतृत्व करें। इन्होंने भी रखे विचार
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो आनंद शंकर सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनामिका चौधरी ने कहा कि भारत में युवाओं को भौतिकवाद से निकलकर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण की ओर ध्यान देना होगा। मुख्य वक्ता एसएफडी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गांधी ने युवाओं को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। मंगल भूमि फाउंडेशन के यजुषी सिंह ने मंगल भूमि फाउंडेशन का परिचय कराया उन्होंने परिचय में मंगल भवन फाउंडेशन द्वारा बुंदेलखंड एवं प्रयागराज जनपद में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन गायत्री सिंह ने कियाकार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मंगल भूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने किया ने किया। युवा संवाद के प्रत्येक विषय के वक्ता प्रतिभागियों को उनके विषयों के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।