भड़की सपा महिला सभा, विरोध मार्च के दौरान झड़प
प्रयागराज ब्यूरो ।अयोध्या में ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सिपाही के अद्र्धनग्न अवस्था में खून से लतपथ मिलने के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ कुछ न लगने के विरोध में सपा महिला सभा ने महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन स्थल से सुभाष चौराहे तक विरोध मार्च निकाला। महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर सरकार को घेरा। कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश की तो झड़प और धक्का-मुक्की हो गयी। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गयी। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को हटाना बढ़ाना शुरू कर दिया।एक दर्जन लिये गये हिरासत में
पुतले की छीना झपटी के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने लगभग एक दर्जन महिलाओं व तीन युवा नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना पर पहुंचे सपा महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव, सैय्यद मोहम्मद हामिद, मोहम्मद सऊद, रफी अहमद, डॉ जमील अहमद ने थानाध्यक्ष से वार्ता कर सभी गिरफ्तार सपाइयों को रिहा करवाया। हिरासत में लिये जाने वालों में महानगर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव, अंकिता श्रीवास्तव, उर्मिला सिंह, लक्ष्मी यादव, सावित्री सिंह, रीता मौर्या, सुषमा यादव, खुशनुमा बानो, कंचन श्रीवास्तव, वंदना, कमलेश केसरवानी, रेनू बाल्मिकी, शिवा केसरवानी, सद्दाम अन्सारी, आयुश आदि रहे।