भाजपा सरकार पर सपाइयों ने बोला हमला
प्रयागराज ब्यूरो ।गंगापार एवं यमुनापार में धान की फसल सिचाई के अभाव में बर्बाद होने के कगार पर है। सिंचाई के सरकारी संसाधन फेल हो चुके हैं। सूखी नहरों, छुट्टा साड़, नीलगायों की बहुलता, बढ़ते अपराध सहित आदि समस्याओं को लेकर सपाइयों के द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में जिले को सूखा ग्रस्त जनपद घोषित किए जाने की भी मांग की गई है। अगुवाई सपा जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं यमुनापार पप्पू लाल निषाद ने की।बढ़ते अपराध पर भी जताई चिंता
जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विगत नौ अगस्त से पूरे क्षेत्र में जन पंचायतें लगाईं। स्थानीय लोगों ने धान की सिंचाई के समय सूखी नहरों, बंद सरकारी नलकूपों, विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजी सिंचाई साधनों पर भी बुरा असर पडऩे, छुट्टा साड़ों, नीलगायों के आतंक से चौपट होती सब्जियों की खेती, पेयजल की किल्लत, गन्दा पानी देते हैण्डपम्प, वायरल बुखार एवं आँख आने की फैली बीमारी का सरकारी अस्पतालों में उचित इलाज न होने जैसी आदि समस्याएं बताई गईं। बढ़ते अपराध से लोगों में खौफ चौपाई में बताई गई। भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान व डरा हुआ है। जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि ज्ञापन में सोरांव बाजार को टाउन एरिया बनाने, मऊ आईमा कताई मिल चालू करने, मऊ आईमा थाने के पास रेलवे लाइन पर ओवर बृज बनाने, झूंसी क्षेत्र के हेतापट्टी गांव तक बांध बनाने, छिभैया में विद्युत उपकेंद्र के निर्माण जैसी अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की। वहीं यमुनापार में मेजा विधानसभा में पाइप लाइन खऱाब होने से पेयज़ल की दिक्कत दूर करने, आवारा पशुओं के बाड़े की व्यवस्था करने, शंकरगढ़ में गुडिय़ा तालाब पर 35वर्षों से बने गरीबों के घर को गिरा दिया गया, बेघर लोंगो को सरकारी आवास मुहैया कराया जाय, कोराव तहसील में जमानत की व्यवस्था कराई जाय। जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं पप्पू लाल निषाद ने कहा है कि समस्याओं के शीघ्र निस्तारण न होने पर धरना एवं आंदोलन भी किया जायेगा।