श्रीकटरा रामलीला कमेटी में स्मारिका का विमोचन
प्रयागराज (ब्यूरो)। रामलीला कमेटी की ओर से आयोजन के दौरान पूर्व गवर्नर का जन्मदिन मनाने पर उन्होंने कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया। पं। केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें कल्पना भी नहीं था कि उनका 87वां जन्मदिन कमेटी की ओर से इस प्रकार मनाया जाएगा। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डा। नरेन्द्र सिंह गौर प्रयागराज के विकास के बारे में चर्चा करते हुए कमेटी के आयोजनों की प्रशंसा की। उन्होंने श्री कटरा राम लीला कमेटी की राम लीला सुंदर प्रस्तुतियों के साथ ही जन्माष्टमी, महावीर जयंती व अन्य धार्मिक आयोजनों को अनवरत किये जाने पर कमेटी को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद दो दर्जन लेखकों, कवियों का अंगवस्त्र व माला पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही संपूर्ण रामायण की रामकथा के डायरेक्टर सुबोध सिंह, सहायक अनूप श्रीवास्तव व अन्य प्रमुख कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। आखिर में स्मारिका के विमोचन के बाद उसके संपादक ब्रतशील शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।