हॉर्न बजाया और काट दिया दस हजार का चालान
- शोरगुल पर शिकंजा कसने के लिए सिटी के फायर बिग्रेड व धोबी घाट चौराहे के पास चला अभियान
- मौके पर बिना नंबर प्लेट की मिली गाडि़यों पर लगवाया गया नंबर प्लेट - दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के खुलासे पर हरकत में आया पुलिस-प्रशासनPRAYAGRAJ: प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर पर हो रहे ध्वनि प्रदूषण पर शनिवार व रविवार को पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के खुलासे 'सड़कों पर हो रही शोर वाली हिंसा' पर अफसर एक्शन में आए और ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतर गई है। इस शोर वाले हिंसा व बिना नंबर प्लेट की गाडि़यों को चेक करने के लिए एसपी ट्रैफिक खुद कार्रवाई कर रहे हैं। प्रेशर हॉर्न लगे मिलने पर चार वाहनों का दस-दस हजार चालान किया गया। ट्रैफिक पुलिस के इस एक्शन से रूल्स तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया। दूसरी और बिना नंबर प्लेट वाली 11 वाहनों का मौके पर नंबर प्लेट वाले बुलाकर नंबर प्लेट लगवाया गया।
कागज था पूरा,लगा रखा था हेलमेट फिर भी हो गया चालानशनिवार और रविवार को एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व सिटी के अंदर प्रेशर हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान फायर बिग्रेड और धोबी घाट चौराहा के पास चला। ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग को देख कुछ युवा रास्ता रास्ता बदल लिए। वहीं कुछ लोग हेलमेट लगाकर आराम से गुजर रहे थे। जिन्हें ट्रैफिक पुलिस रोका तो बड़ी अकड़ से जवाब देने लगे। साहब पूरा है और हेलमेट लगा रखा हूं, उनको अंदाजा भी नहीं था। उनके वाहन का हॉर्न बजाने के बाद एक दो हजार नहीं बल्कि दस हजार का चालान हो जाएगा। हॉर्न बजाया गया तो ट्रैफिक पुलिस के खुद कान के पर्दे हिल गए। दस-दस हजार का चार वाहनों का चालान किया गया। एक व्यक्ति उलझने की कोशिश कर रहा था। जिसको ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह यादव द्वारा शोर मचाने वाले हॉर्न के चालान चार्ज के बारे में समझाया गया।
11 वाहनों में लगाए गए नंबर प्लेट वहीं 11 वाहनों में नंबर प्लेट न लगे मिलने पर नंबर प्लेट वाले बनाने वाले बुलाकर नंबर प्लेट लगवाया गया। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से शोर मचाने वाले वाहन और बिना नंबर प्लेट वाहनों के बीच हड़कंप मचा रहा। फिल्मी गानों के म्यूजिकल हॉर्नमल्टीटोन हॉर्न एक इलेक्ट्रनिक डिवाइस है। टू व्हीलर व फोर व्हीलर में लगती है। पुलिस सायरन, प्रेशर हॉर्न, एम्बुलेंस हॉर्न आदि इसमें आते हैं। मार्केट में फिल्मी गानों के म्यूजिकल हॉर्न भी अवेलेबल है।
यह अभियान रोज तीन घंटे सिटी के अंदर चलाया जा रहा है। अब सोमवार से प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर बनाने व बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
हरेंद्र सिंह यादव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रयागराज