बेटा बोला, पिताजी ने भी पी थी शराब
हंडिया इलाके में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, 5 दिन में 15 मौतें,
शुक्रवार को फिर एक शख्स ने तोड़ा दम परिवार वाले मौत की वजह बता रहे शराब, पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई बॉडीPRAYAGRAJ: गंगापार के हंडिया इलाके में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पांच दिन में पंद्रह लोगों की मौत हो गई। पंद्रहवीं मौत शुक्रवार को क्षेत्र के अमोरा गांव में रामानन्द भारतीया (60) की हुई। इस मौत के बाद अधिकारियों के खेमे में हड़कंप मच गया। पुलिस और आबकारी टीम ने गांव के एक घर-घर जाकर शराब की तलाशी ली। एक घर से पुलिस को दर्जनों शीशी शराब मिली है। उसे व उसकी बहू को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आई है। पूर्व में कराए गए पोस्टमार्टम बाद प्रिजर्व बिसरा की रिपोर्ट का अफसर इंतजार कर रहे हैं। लगातार हो रही मौत को लेकर एरिया में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
परिजनों से की पूछताछहंडिया के अमोरा गांव में शराब से रामानन्द भारतीया के मौत की खबर सुनकर अफसरों के हाथपांव फूल गए। गांव पहुंचे अधिकारियों द्वारा उसके परिजनों से पूछताछ की गई। बेटे कुंवर बहादुर द्वारा शराब पीने के बाद मौत की बात अफसरों को बताई गई। बताया कि पिता रामानन्द गांव के ही एक शख्स के घर से शराब लाए थे। उसे पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए सीएचसी सैदाबाद ले जाया गया। डॉक्टर एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिए। एसआरएन हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचते ही पिता यानी रामानन्द की मौत हो गई। इसके बाद उनकी बॉडी को लेकर सभी घर अमोरा चले आए। रामानन्द के परिवार में पांच बेटे और एक बेटी व पत्नी है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि अधिकारी देर रात तक मौत के कारण को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ बोलने से कतराते रहे। कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं। फिलहाल इलाके के तमाम लोग मौत की वजह शराब ही बता रहे हैं। उधर, इस घटना के बाद मौके पर अफसर व पुलिस टीम द्वारा अमोरा गांव में एक शख्स के घर की गई चेकिंग में करीब 160 शीशी शराब बरामद हुई। उसे व उसकी बहू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पब्लिक में उठ रहे बिसरा पर सवाल?अमोरा के रामानन्द भारतीया की मौत से पहले विभिन्न गांवों के 14 लोग दम तोड़ चुके हैं। यहां मौत का सिलसिला सोमवार 15 तारीख से शुरू हुआ। मरने वालों में छह की बॉडी का अफसरों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। एक भी बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट रूप से नहीं आ सकी। सभी के बिसरा प्रिजर्व किए गए हैं। ऐसे में लोग अब मान ये रहे हैं कि रामानन्द भारतीया का भी बिसरा ही प्रिजर्व किया जाएगा। लोगों के बीच अब प्रिजर्व किए जा रहे बिसरा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। दबी जुबान पब्लिक द्वारा बिसरा प्रिजर्व किए जाने की वजह सोची समझी साजिश मानी जा रही है। कहना है कि यह कैसे संभव हो सकता है की छह लोगों के किए गए पोस्टमार्टम में एक की भी रिपोर्ट स्पष्ट न हो? लोग मान रहे हैं बिसरा प्रिजर्व किए जाने के बाद रिपोर्ट कब आएगी इस बात का कुछ पता नहीं होता। वक्त लंबा लग जाने के बाद पूरा प्रकरण ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
फूलपुर में भी शराब से मरे थे सात लोग पिछले वर्ष नवंबर महीने में भी जहरीली शराब से जिले में सात लोगों की मौत हुई थी। यह घटना फूलपुर एरिया के अमिलिया, कंसार, मलिया का पूरा व मैलवन गांव में हुई थी। मरने वालों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश गौड़ भी शामिल था।गंभीर हालत में भर्ती कराए गए एक और शख्स की मौत एक दिन बाद हुई थी। इस तरह शराब पीने से कुल सात लोगों ने यहां दम तोड़ा था।
मरने वालों में अमिलिया गांव के बसंतलाल पटेल, शंभूनाथ मौर्य, राजबहादुर हरिजन व मलिया का पूरा निवासी रामप्यारे और राजेश निवासी मैलवन शामिल था। हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए शंभूनाथ, राजबहादुर व रामप्यारे सहित राजेश ने भी दम तोड़ दिया था। जबकि ताराचंद पासी, निवासी कोनार, प्रभूनाथ पटेल निवासी अमिलिया, पवन हरिजन व जगदीश यादव निवासी खंसार इलाज बाद ठीक हो गए थे। फूलपुर थाने से जुड़े सूत्र कहते हैं कि करीब डेढ़ दो माह पूर्व इनके प्रिजर्व बिसरा की आई रिपोर्ट में जहरीली शराब मौत का कारण बताया गया है। हंडिया एरिया में अब तक हुई मौत 1- सुसुशीला देवी (60) निवासी सरायमंसूर 2- लवकुश निषाद (50) निवासी बड़ेरा 3- सोना देवी (60) निवासी हरीपुर 4- सूबेदार (45) निवासी पवर्ततपट्टी संग्रामपट्टी 5- कल्लू कनौजिया (60) निवासी बरियापुर 6- महेंद्र प्रताप यादव (45) 7- रामरती (50) पत्नी रामचंद्र निवासी हकीमपट्टी 8- कल्लू (55) निवासी हकीमपट्टी 9- अजय गुप्ता (35) निवासी बंीदा का पोस्टमार्टम कराया गया 10- छोटे लाल कनौजिया (60) निवासी बंीदा का पोस्टमार्टम कराया गया 11- बुद्धिराम भारतीया (45)निवासी संग्रामपट्टी पोस्टमार्टम कराया गया
12- रामजी (40) निवासी संग्रामपट्टी पोस्टमार्टम कराया गया 13- विमल कुमार (35) निवासी सरायमंसूर पोस्टमार्टम कराया गया 14- खदेरू लाल कनौजिया (55) निवासी बींदा पोस्टमार्टम कराया गया 15- रामानन्द भारतीया (60) निवासी अमोरा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हंडिया एरिया में हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है। पूछताछ में परिजन शराब पीने की बात बता रहे हैं। क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। धवल जायसवाल, एसपी गंगापार