ऑनलाइन सट्टा में चार लाख रुपये गंवाने के बाद के बाद एक युवक ने क्राइम की जो स्क्रिप्ट तैयार की उसे सुनकर हर अभिभावक के होश उड़ जाएंगे. इस रियल घटना को पढऩे के बाद हो यह भी सकता है कि तमाम अभिभावक अपने पाल्यों की बातों पर भरोसा करना छोड़ दें

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दरअसल हुआ यूं कि सट्टा में लाखों रुपये हारने के बाद युवक मां के खाते से तीन हजार रुपये निकाला। इसके बाद बहन का मोबाइल लेकर 19 फरवरी की शाम घर से खुद गायब हो गया। बहन के मोबाइल में एक चाइनीज एप डाउनलोड किया। इसके जरिए उसने अपने ही पिता को कॉल करके खुद का अपहरण हो जाना बताया और फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये मांग लिये। व्यापारी इससे गच्चा खा गया। गायब बेटे ने उसकी चिंता बढ़ा दी। लेकिन, अच्छी बात यह थी कि उसने पुलिस को भी पूरी सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया तो युवक मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार हो गया। पूछताछ में उसने जो कुछ भी बताया वह चौंकाने वाला था। इसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया।

अल्लापुर का निवासी है शातिर युवक
उसे क्या पता कि अपहरण की कहानी गढऩे व फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं उसका बेटा ही है। बेटे की जान खतरे में समझकर पिता भागकर जार्जटाउन थाने पहुंचा था। उसने पूरी बात बताते हुए इंस्पेक्टर से मदद और बेटे की सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी। युवक के अपहरण और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने की खबर मिलते ही जार्जटाउन पुलिस के होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने शातिर युवक के पिता से तहरीर लिखवायी और गुमशुदगी दर्ज करके जांच में जुट गई। पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने बताया कि मैं शंकर केशरवानी जार्जटाउन थाना के नया पुरवा अल्लापुर का निवासी हूं। हमारी मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट की एक दुकान है। चार बेटियों में आदित्य केसरवानी इकलौता बेटा है। इसी आदित्य का अपहरण करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। उसके अपहरण की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर जार्जटाउन ने मामले की जांच दरोगा प्रदीप कुमार को सौंप दिया। मामला सनसनीखेज था लिहाजा मामले को लेकर खुद इंस्पेक्टर भी छानबीन में जुटे रहे। परिवार को खुद के अपहरण की बात बताने के बाद वह निकला और मध्य प्रदेश के खण्डवा रलवे स्टेशन जा पहुंचा।

खण्डवा से लेकर लौटी पुलिस
खण्डवा प्लेटफार्म पर उसे टहलते हुए देखकर आदित्य को वहां की आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसनक अपना नाम और पता आरपीएफ खण्डवा को बताया। बातया कि वह मुंबई जा रहा था। उसके मुंबई जाने की बात सुनकर आरपीएफ को उस पर शक हो गया। आरपीएफ के जवानों ने नंबर अरेंज करके जार्जटाउन थाने पर फोन किया और युवक की डिटेल बतायी। पूरा वाकया जानने के बाद जार्जटाउन पुलिस ने खण्डवा आरपीएफ को बताया गया कि उसकी यहां गुमशुदगी दर्ज है। उसके पिता से एक करोड़ रुपये फिरौती के रूप में मांगे गये हैं। इतना सुनने के बाद आरपीएफ ने उसे बैठा लिया। इस बीच उसे लाने के लिए जार्जटाउन थाने के दरोगा प्रदीप कुमार टीम के साथ मध्य प्रदेश खण्डवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां आरपीएफ से शातिर आदित्य को अपने कब्जे में लेकर वह जार्जटाउन आए।

पकड़े जाने के बाद उगला सारा राज
पूछताछ में आदित्य केसरवानी ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसने खुद इस पूरे घटनाक्रम की स्क्रिप्ट तैयार की थी।
पिता से एक करोड़ की फिरौती भी उसने खुद ही मांगी थी। पुलिस द्वारा किए गए सवाल पर कहा कि ऑनलाइन सट्टा में वह करीब चार लाख रुपये हार गया था।
हारा हुआ पैसा उसने पिता से एडमिशन के नाम पर लिया था। पुलिस को उसने बताया कि पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो कैसे उसके पिता का ही नंबर से कॉल दिखाई दे रही थी।
इसके पीछे का राज खोलते हुए कहा कि एक चाइनीज एप है। जिसे मोबाइल में लोड करने के बाद जिसके पास उस एप के जरिए कॉल करेंगे उस व्यक्ति के मोबाइल पर उसी का नंबर शो करता है।
इस एप में एक फंक्शन यह भी होता है कि सामने वाला पुरुष की वायस चेंज करके महिला की बना दे
बताया कि वह इंटर कर चुका है। बीटेक में राजस्थान के कोटा में एडमिशन लेन के लिए परीक्षा पास कर चुका था।
उसके मिलने की खबर पुलिस द्वारा परिवार वालों को दे दी गई है। उसने काल पर पिता से जो बोला था उसके मुताबिक अल्लापुर पानी टंकी के पास स्थित स्कूल के पास से वैन में सवार सात आठ लोगों ने उसे उठा लिया था।
अपहरणकर्ता उसे वैन से उसे सतना ले गए और पिज्जा खिलाया। इसके बाद खण्डवा में छोड़ कर भाग गए थे।

युवक के पिता द्वारा 20 फरवरी को थाने आकर बताया गया था कि बेटा आदित्य 19 फरवरी की शाम साढ़े छह बजे से गायब है। आई कॉल पर हमारा ही नंबर शो कर रहा पर कॉलर के जरिए एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। गुमशुदगी दर्ज करके मामले की जांच की जा रही थी, इसी बीच खण्डवा आरपीएफ का फोन आया था। युवक खुद अपने अपहरण का नाटक किया था। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
धीरेंद्र सिंह थाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive