हंडिया के सादरेपुर गांव में बुधवार दोपहर हुई यह सनसनीखेज वारदात

भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया

PRAYAGRAJ: किसी बात से तैश में आए छोटे बेटे रंग बहादुर ने पिता रामचरण मौर्या (80) की हत्या कर दी। बुधवार दोपहर हुए इस कत्ल की खबर सुन लोग सन्नाटे में आ गए। जानकारी हुई तो परिवार में मातम पसर गया। सादरेपुर गांव में हुई वारदात की भनक लगी तो हंडिया इंस्पेक्टर फोर्स के साथ जा पहुंचे। पहुंचते ही पुलिस बॉडी को कब्जे में लेते हुए छानबीन में जुट गई। मौका-ए-वारदात से पुलिस के हाथ एक फरसा मिला। जिसमें रक्त लगा हुआ था।

विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपित

सादरेपुर गांव निवासी रामचरण मौर्या के बेटे व बेटियां मिलाकर कुल चार बच्चे हैं। इनमें रंगबहादुर उर्फ पप्पू सबसे छोटा है। परिवार वाले कहते हैं कि दोपहर के वक्त रामचरण घर के एक कमरे में सो रहा था। इस बीच पप्पू उसके कमरे में जा पहुंचा। किसी बात को लेकर वह पिता से उलझ गया। बातों ही बातों में वे पास में पड़े फरसे से वृद्ध बाप पर हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर परिवार वाले दौड़ पड़े। जब तक वह पहुंचे उसकी जान निकल चुकी थी। यह सब देख पप्पू दबे पांव वहां से निकल लिया और दरवाजे के बाहर जाकर खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने बॉडी को कब्जे में ले लिया। छानबीन में ही कमरे से खून लगा फरसा पुलिस के हाथ आया। इसके बाद पुलिस द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। तफ्तीश बाद पुलिस के द्वारा बताया गया कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मृतक रामचरण के दूसरे बेटे तेजबहादुर ने भाई रंगबहादुर उर्फ पप्पू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

पिता के कत्ल का आरोपित उसका बेटा मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। एक दूसरे बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया गया है।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive