ससुर ने दामाद समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया केस विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। साजिशें किस तरह की हो सकती है, ये घटना साजिशों का एक नमूना भर है। ये घटना तीन किरदारों के बीच की है। एक किरदार जो जिंदा है उसे मृत दिखा दिया गया। जबकि दूसरा किरदार मर चुका है, मगर उसके नाम जमीन कराई जा रही है। और तीसरा किरदार दामाद है जो पूरी साजिश को रचने वाला है। इस घटना में एयरफोर्स के कर्मचारी आफताब अहमद को कागज में मृत दिखा दिया गया। यह कारनामा किया एयरफोर्स कर्मी के दामाद ने। अपने ससुर को मृतक दिखाकर उसका प्रमाण पत्र हासिल कर लिया। इसके बाद ससुर की जमीन को अपनी मृतक पत्नी के नाम वरासत करने के लिए ऑन लाइन आवेदन कर दिया। आवेदन के बाद साजिश का पता चला तो कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया गया।

दामाद है साजिशकर्ता
आफताब अहमद एयरफोर्स में कर्मचारी हैं। आफताब हटवा पूरामुफ्ती के रहने वाले हैं। आफताब ने अपनी बेटी अयमन तबस्सुम की शादी मो.इरशाद पुत्र मो.जावेद निवासी लूकरगंज से दस जनवरी 2020 को की थी। अयमन की मौत 31 अक्तूबर 2022 को हो गई। इस बीच दोनों परिवारों के बीच रिश्ते खराब हो गए। दिसंबर में इरशाद ने अपने ससुर को मृत दिखाते हुए उनकी जमीन को अपनी मृत पत्नी अयमन के नाम से वरासत करने के लिए ऑन लाइन आवेदन कर दिया। करीब दस दिन पहले लेखपाल आफताब को खोजते हुए उनके गांव हटवा पहुंचा। लोगों से आफताब का घर पूछा। इसके बाद आफताब के घर पहुंचा।

जिंदा देख दंग रह गया लेखपाल
वरासत के लिए ऑन लाइन आवेदन में आफताब को मृत दिखाया गया था। आवेदन के साथ आफताब की मृत्यु का प्रमाण पत्र भी अटैच किया गया है। इसकी रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल आफताब के घर पहुंचा था। वहां लेखपाल आफताब को जिंदा देखकर दंग रह गया। पूछताछ में पता चला कि आफताब जिंदा है। लेखपाल ने आफताब के जिंदा होने की रिपोर्ट लगा दी। जिस पर ऑन लाइन वरासत का आवेदन कैंसिल हो गया।

कचहरी में दी जान से मारने की धमकी
आफताब इस मामले को लेकर कोर्ट कचहरी का चक्कर काट रहे हैं। कचहरी में दामाद के पिता जावेद और भाई मो.जमशेद ने आफताब के विरोध पर उसे जान से मारने की धमकी दी। गाली गलौच की। इस पर आफताब ने तीनों के नाम से कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

जमीन की वरासत को लेकर विवाद की बात सामने आई है। जमीन के मालिक को मृत दिखाकर ऑन लाइन आवेदन किया गया। आवेदन निरस्त होने पर जान से मारने की धमकी दी गई। केस दर्ज कर लिया गया है, जांच हो रही है।
बृजेश सिंह इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive