बसपा कांग्रेस और सपा कार्यालय पर दोपहर बाद पसर गया सन्नाटा गिनती के नजर आए लोग भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल अबीर-गुलाल से खेली गई होली प्रयागराज में जैसे ही कई राउंड की मतगणना हुई. लोगों के बीच यहां रूझान भी बढऩे लगा. ज्यादातर सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए बढ़त बनाए हुए थे. भाजपा प्रत्याशियों के समर्थक जहां जश्न मनाने की तैयारी में थे तो वहीं दूसरी ओर बसपा कांग्रेस और सपा के समर्थकों में निराशा दिखने लगी. इतना ही नहीं पार्टी कार्यालयों पर भी इसका असर दिखने मिला. भाजपा कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारी व समर्थक टीवी और मोबाइल पर नजर बनाए हुए थे और यहां जश्न मनाने की भी तैयारी चल रही थी. सपा कार्यालय जार्ज टाउन बसपा कार्यालय ममफोर्डगंज व कांग्रेस कार्यालय पुराने शहर में दोपहर बाद सन्नाटा पसर गया. इन पार्टी कार्यालयों पर कुछ गिने चुने लोग बैठे हुए दिखाई पड़े. वहीं भाजपाई दोपहर बाद अबीर-गुलाब से होली खेलते नजर आए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जपा के 12 विधानसभा सीटों पर 169 प्रत्याशियों के लिए मुंडेरा सब्जी मंडी में मतगणना चल रही थी। यहां ज्यादातर सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे थे। पंद्रह राउंड बाद जीत को बढते देख पार्टी के लोगों ने फूल माला के साथ मिठाई के लिए आर्डर करने शुरू कर दिए। यह शहर पश्चिमी से सिद्धार्थ नाथ सिंह जहां सपा की प्रत्याशी ऋचा सिंह को मात देते रहे तो वहीं दूसरी ओर शहर उत्तरी से हर्षवर्धन बाजपेई सपा प्रत्याशी संदीप यादव के साथ दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के रईस चंद्र शुक्ला को मात देते नजर आए तो तीनों प्रत्याशी के समर्थक बड़ी संख्या में मतगणना स्थल के बाहर व पार्टी कार्यालयों पर जुट गए। पंद्रह राउंड के बाद मिठाई और फूल-माल ऑर्डर करने लगे। तीन बजे बाद सपा प्रत्याशी से कई हजार वोट आगे होते देख पार्टी कार्यालय से लेकर जगह-जगह जश्न बनने लगा। लोग अबीर-गुलाल तक केसरिया रंग का मांगा रखे थे।

जीत का जश्न बनाने बुलडोजर लेकर सड़कों पर आए कार्यकर्ता
कई राज्यों के चुनावों के रुझानों के बाद प्रयागराज विधानसभा में भी इसका असर देखने को मिला। बीजेपी ने प्रयागराज विधानसभा में जश्न मनाया। लोग बुलडोजर लेकर सुभाष चौराहा पर पहुंच गए। वहीं प्रीतम नगर मोड पर पार्षद अमरजीत, सुलेम सराय स्थित द्विवेदी मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर धर्मेन्द्र द्विवेदी द्वारा भव्य स्वागत के लिए टेंट लगाया गया। जहां ढोल नगाड़ा का भी इंतजाम किया गया था। आने-जाने वाले हर किसी को लडडू बांटा गया। जैसे ही जीते हुये प्रत्याशी गुजरे तो उनको फूल-माल पहनाकर जीत की बधाई दी। यह ही नहीं धर्मेन्द्र द्विवेदी, सचिन केशरवानी, राकेश जैन व अन्य द्वारा जमकर बुलडोजर बाबा के नाम से नारे लगाए गए। रंग और गुलाल लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिलती जीत की खुशी मनाई। वहीं जीते हुये प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह के अनिल कुमार सिंह, महानगर संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ मंजीत कुशवाहा, धनंजय सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा काउंटिंग स्थल के बाहर निकलते ही जय श्री राम के नारे लगाए।

Posted By: Inextlive