कभी जेब तो कभी जान पर भारी पड़ती है रील्स-
प्रयागराज (ब्यूरो)।पलक झपकते ही फेमस होने की चाहत में आजकल युवा खूब रील्स बना रहे हैं। इन्हें इंस्टाग्राम पर वायरल करके लाखों की संख्या में लाइक बटोरते है, लेकिन कभी कभी यह शौक जेब और जान दोनों पर भारी पड़ जाता है। रविवार को एक युवती ने सिविल लाइंस में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर दिया। नाम तो हो गया मगर चपत साढ़े पंद्रह हजार की लग गई। यातायात नियमों को तोडऩे का हवाला देते हुए पुलिस ने साढ़े सोलह हजार रुपये का चालान काट दिया है। खैर, इंस्टाग्राम पर युवती की रील चर्चा का विषय बनी हुई है।
छानबीन में जुट गई पुलिस
अल्लापुर की रहने वाली युवती वर्तिका चौधरी ने कुछ दिन पहले दुल्हन की ड्रेस में वीडियो बनाई। युवती सफारी कार के बोनट पर बैठी दिख रही है। और सफारी कार ट्रैफिक से भरी सड़क पर चल रही है। अगल-बगल से गुजरने वाले लोग कौतुहल से पूरे दृश्य को देख रहे हैं। युवती ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इंस्टाग्राम की रील वायरल हो गई। मामला सिविल लाइंस पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस छानबीन में जुटी तो पता चला कि युवती ने एक और रील स्कूटी पर बैठकर बनाया है। पुलिस ने स्कूटी और सफारी कार का नंबर ट्रेस किया। नंबर से पता चला कि सफारी कार का रजिस्ट्रेशन शंकरगढ़ के मिथिलेश सिंह के नाम से है। इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने कार मालिक मिथिलेश सिंह को फोन कर जानकारी दी। और साढ़े पंद्रह हजार का चालान काट दिया।
यातायात नियमों के उल्लंघन में काटा चालान
-ड्राइविंग लाइसेंस न दिखा पाने पर 500 रुपये
- बिना इंडीकेट किए सड़क पर कार इधर-उधर चलाने पर 1500
- यातायात नियमों को तोडऩे पर 2000
-एयर पल्यूशन 10000
- फुटबोड पर खड़े होने की वजह से 500
- सेफ्टी बेल्ट न लगाने पर 1000
करंट की चपेट में आया था युवक
कुछ दिन पहले पूरामुफ्ती इलाके में एक युवक अपने साथियों के साथ डेडीकेटेड फ्रेड कारिडोर पर बिजली के खंभे में चढ़कर रील्स बना रहा था। तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और जमीन पर गिर पड़ा। यह देख उसके साथी मौके से भाग निकले थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करंट से झुलसे और नीचे गिरने से जख्मी हुए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। इसी तरह अतरसुइया थाने की मीरापुर चौकी में तैनात एक सिपाही के साथ यूट््यूबर ने वीडियो शूट किया था। इंटरनेट मीडिया पर उस वीडियो के प्रसारित होने के बाद अधिकारियों ने सिपाही को निलंबित कर दिया था।
सावधानी बरतना जरूरी
- बाइक और कार में खड़े होकर रील्स न बनाएं।
- वीडियो बनाते वक्त ट्रैफिक नियम का पालन करें।
- बिजली के खंभे और नाव पर चढ़कर रील्स न बनाएं।
- किसी खतरनाक स्थान पर वीडियो न बनाएं।
- सकारात्मक विषयों पर ही रील्स बनाएं।