50 लाख रुपए की लागत से आरओ प्लांट लगाएंगे इंजीनियर रविकांतमंच से सीएम ने तमाम लाभार्थियों को सौंपी मकान की चाभी व दिया लोनपेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर रविकांत यादव का सपना साकार हो गया. वह शहर में एक हाईटेक आरओ प्लांट डालना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ओडीओपी योजना के तहत लोन की मांग की थी. गुरुवार को परेड ग्राउंड में आयेाजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हे प्लांट लगाने के लिए 49.97 का चेक सौंपा तो उनकी बांछे खिल उठीं. झूंसी एरिया में यह आरओ प्लांट संचालित किया जाएगा.


प्रयागराज ब्यूरो । रविकांत कहते हैं कि शहर मे कम लागत के भी आरओ प्लांट चल रहे हैं लेकिन मेरी सोच कुछ अलग थी। मैं अच्छी क्वालिटी का वाटर प्यूरिफायर प्लांट लगाना चाहता हूं और इसके लिए अधिक लागत की आवश्यकता थी। जिला उद्योग विभाग के इंटरव्यू में मैंने अपना प्लान बताया तो इसे स्वीकार कर लिया गया। मेरे प्लांट में प्रति मिनट 60 बोतल पानी तैयार होगा। प्लांट बाटल मेकिंग, फिलिंग और पैकेजिंग भी की जाएगी। यह प्लांट 14 जनवरी को शुरू होगा।मड़ई से पक्के मकान में आए रामलखन


वहीं कार्यक्रम के दौरान बीस लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकान की चाभी भी सौंपी। लाभार्थियों में शामिल फूलपुर के शेखपुर गांव के रहने वाले रामलखन ने बताया कि वह मड़ई में रहते थे लेकिन जमीन अपनी थी। पीएम आवास योजना के तहत उन्होंने आवेदन किया तो सरकार से ढाई लाख रुपए मिले। जिससे उन्होंने तीन कमरे बनवाए हैं। इसी तरह कटघर की रहने वाली कमला देवी और मनोरमा देवी को भी खपरैल की जगह पक्के मकान में रहने का मौका मिला है। उन्होंने योजना के तहत मिले ढाई लाख से पक्का मकान बनवा लिया है।सामान खरीदकर बनाएंगे चाकलेट

सदर बाजार की रहने वाली संगीता खुद से चाकलेट निर्माण का काम करती हैं। उन्हें पीएम निधि से बीस हजार का चेक मिला है। पूर्व में उन्हें दस हजार रुपए मिला था। वह कहती हैं कि छोटे व्यवसायियों के लिए यह सहायता काफी मायने रखती है। राजापुर के रहने वाले विपिन कुमार 8 लोगों के परिवार का बोझ उनके कंधों पर है। पचास हजार का लोन मिलने के बाद वह सब्जी की दुकान खोलने जा रहे हैं। दारागंज की अन्नपूर्णा केसरवानी बीस हजार रुपए लोन से मसाले का बिजनेस करेंगी। इनको मंच से मिला लाभओडीओपी योजना के तहत फिरोजा, मोनिका तिवारी, महिमा पांडे, नाजिश और रविकांत को लोन मिलापीएम सेवा निधि के तहत विपिन कुमार, राज नारायण, माधव, अन्नपूर्णा और संगीता को लाभ मिलापीएम आवास योजना में आरती देवी, रेनू प्रजापति, मीरा, मनोरमा देवी, कमलादेवी, रोशिला देवी, काकुली देवी, ज्ञानेंद्र तिवारी, राम लखन और रामकली को सीएम ने चाभी प्रदान की।

Posted By: Inextlive