बार-बार करवट बदलता रहा मैच आखिरी ओवर्स में निराश हुए दर्शक खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की बोले हारजीत अपनी जगह खेल अपनी जगह


प्रयागराज ब्यूरो । भारत आस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में हर गेंद पर रोमांच बना रहा। पहले ही ओवर से दर्शक टीवी से चिपके रहे और अंतिम गेंद तक उन्होंने अपनी नजरें जमाएं रखीं। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। दर्शकों का कहना था कि हार जीत अपनी जगह लेकिन हर गेंद का लुत्फ लेना चाहिए। क्रिकेट एक जैंटलमैन गेम है और इसमें हार जीत मायने नही रखती है। रोहित के आउट होते ही पसरा सन्नाटा
मैच की शुरुआत ने आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन बैटिंग में उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शक झूम उठे। आस्ट्रेलियन बालर स्टार्क और कैप्टन कमिंस की बाल पर रोहित के मारे गए छक्के पर सलोरी के रोहित ने खूब जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि टीम को इस तरह की तेज शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन 47 के स्कोर पर रोहित के आउट होते ही उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया।श्रेयस और गिल की बैटिंग से हुए नाराज


सिविल लाइंस के रहने वाले छोटू ने इंडियन ओपनर शुभमन गिल और मिडिल आर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर के आउट होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि फाइनल के मौके पर इस तरह से विकेट फेकने का कोई औचित्य नही है। उनके बगले मौजूद आनंद ने भी उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इंडिया अब तीन सौ रन नही बना जाएगा। कम रन बनने से मैच कमजोर होगा। फिर अचानक विराट कोहली के प्लेड आन हो जाने पर दर्शकों ने इसे बैड लक करार दिया। आखिरी ओवर्स में नही बने रनइंडियन टीम अपने स्लाग ओवर्स में अधिक रन नही बना सकी। इससे दर्शकों के बीच रोमांच काफी कम नजर आया। बुमराह, शमी, जडेजा और सूर्यकुमार यादव का जल्दी जल्दी विकेट गिरने पर राजापुर में मैच देख रहे कल्लू ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि विकेट हाथ में होते तो आखिरी ओवर्स में रनों की झड़ी लग जाती। इनिंग के आखिरी तीन ओवर्स में केवल एक चौका लगने पर आसपास मौजूद दर्शकों ने खूब शोर मचाया। करते रहे विकेट गिरने का इंतजार

इंडिया द्वारा दिए गए 241 रन का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की पारी में शुरुआत 15 ओवर में काफी उतार चढ़ाव रहे। मीरापुर में लगाई गई स्क्रीन पर मैच देख रहे मुकेश और अभिषेक ने शमी के पहले ओवर की पहली बाल पर वार्नर का विकेट गिरने पर खूब शोर मचाया। उनके साथ ही बगल मौजूद हसन, राजू और प्रतीक भी खुशी से झूम उठे। इसके बाद बुमराह ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ को भी आउट कर दिया। इसके बाद तो जैसे खुशी की लहर दौड़ गई। लगा कि जैसे इंडिया जल्द ही इस मुकाबले को जीत लेगीॅ। लेकिन इसके बाद 28वें ओवर तक कोई विकेट नही गिरने और लगातार रन बनने से दर्शकों में निराशा छाने लगी। दर्शक मैच में किसी चमत्कार का इंतजार करते रहे।

Posted By: Inextlive