खुलकर करिए मतदान सुरक्षा में तैनात जवान
प्रयागराज (ब्यूरो)। आज होने वाले चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन लेकर में तैयारियां की गई है। जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा हर लेयर में तैनात जवानों को ब्रीफिंग के जरिए कार्यों की जानकारी दी जा चुकी है। किस लेयर के जवान क्या और कैसी सुरक्षा करेंगी उन्हीं अफसरों के द्वारा बताया जा चुका है। नगर निगम से लेकर आठों नगर पंचायतों में सुरक्षा के यही प्रबंध लागू होंगे। तीनों लेयर की सुरक्षा पर मुस्तैद जवानों की निगरानी डीसीपी व एसीपी और राजस्व अफसरों के लेवल पर की जाएगी। मतदान के दिन किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न कराने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। संवेदनशील व अति संवेदनशील एवं अति संवेदनशील प्लस पर विशेष सतर्कता व निगरानी बरती जाएगी। इस तरह कुल करीब छह हजार पुलिस के जवान और अफसर पूरे चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए हैं।
बूथ की सुरक्षा फस्र्ट लेयर की व्यवस्था
सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों पर गौर करें तो बूथ लेवल की सुरक्षा को प्रथम लेयर कहा गया है। नगर निगम से लेकर आठों नगर पंचायतों में बूथों पर कुल चार हजार 658 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें तीन कंपनी पीएसी व एक कंपनी बीएसएफ के जवान अतिरिक्त हैं। बीएसएफ व पीएसी के जवान बूथ पर ईवीएम लूटने या तोडऩे वालों पर गोलियां भी चला सकते हैं। वाह्वय सुरक्षा यानी बैरियर व भ्रमण एवं बूथ के आसपास लगाई की फोर्स को सेकंड लेयर कहा गया है। इस सेकंड लेयर में लगे जवान बूथ के बाहरी हिस्सों में व भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का काम करेंगे। सेकंड लेयर में कुल 1718 डीसीपी व एडीसीपी एवं एसीपी शामिल हैं। यह अधिकारी पूरी व्यवस्था को बनाए रखने सूचनाओं पर फौरन पहुंचने कर स्थिति पर एक्शन लेने का काम करेंगे। थर्ड लेयर की सुरक्षा में उडऩ दस्ते एवं स्टेटिक व बैरियर पर पुलिस के जवान तैनात होंगे। इसके अतिरिक्त अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। यह ड्रोन कैमरे नगर पंचायत क्षेत्र में भी यूज किए जाएंगे।
xबूथ लेवल की सुरक्षा संभालेंगे यह जवान
पद संख्या
उप निरीक्षक 302
कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल 1742
होमगार्ड के जवान 2614
पीएसी 03 कंपनी
बीएसएफ 01 कंपनी
इन जवानों पर होगी वाह्य चुनावी सुरक्षा
पद संख्या
डीसीपी व एडीसीपी 07
एसीपी 14
इंस्पेक्टर 58
उप निरीक्षक 380
हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 1280
पीएसी 03 कंपनी
चुनाव के लिए बनाए गए हैं कुल 27 जोन
हर जोन में एक जोनल पुलिस अफसर हैं
126 सेक्टर हैं व इतने हैं सेक्टर मजिस्ट्रेट
कुल 31 थाना क्षेत्रों में 62 क्यूआरटी तैनात
निगरानी के लिए 16 उडऩ दस्ते लगाए गए
इसी के साथ 16 स्टेटिक टीम करेगी भ्रमण
अंतरराज्यीय सीमा पर 13 बैरियर बनाए हैं
अंतरजनपदीय 76 बैरियर पर होगी चेकिंग चुनावी सुरक्षा में सारी फोर्स तैनात कर दी गई है। सभी जवान अपने-अपने प्वाइंट पर पहुंचे चुके हैं। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। वोटरों को परेशान या डराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।
रविशंकर निम एडीसीपी प्रोटोकाल, प्रभारी चुनाव सेल पुलिस