माण्डा थाना क्षेत्र में संचालित पीआरवी 133 शुक्रवार को पीआरवी ऑफ दे डे बनी. सूचना मिलते ही जहर खुरानी के शिकार तीन युवकों को जवानों के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर हालत गंभीर देख डॉक्टर तीनों को एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिए. यहां तीनों का इलाज चल रहा था. चायल में पिलाए गए नशीले पदार्थ का असर इस कदर था कि होश में आने के बावजूद जुबान साफ नहीं थी.


प्रयागराज ब्यूरो । थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव के पास तीन युवक रोड किनारे अचेत पड़े थे। यह देखकर ग्रामीणों की उनके पास भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा जानकारी पीआरवी 133 को दी गई। खबर मिलते ही पीआरवी वैन के साथ आरक्षी राज कुमार, होम गार्ड शिवजीत दुबे व धीरेंद्र पटेल मौके पर जा पहुंची। बताया गया कि इनके जरिए तीनों के चेहरे पर पानी के छीटे मारकर होश में लाया गया। तीनों होश में आए पर बोलने में उनको परेशानी हो रही थी। पीआरवी के जवानों द्वारा काफी पूछने पर किसी तरह तीनों बताए कि वे महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करते हैं। तीनों सोनभद्र जिले के निवासी हैं और अपने घर जा रहे थे। ट्रेन से वह छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां से मीरजापुर के लिए एक ट्रैक्सी रिजर्व किए। जवान उनकी इतनी बात समझ पाए कि वह रास्ते में ड्रिंक किए थोड़ी दूर रामपुर गांव के पास आकर चाय पिए। चाय में कुछ मिला हुआ था इसी के बाद तीनों की हालत बिगड़ी और बेहोश हो गए। इससे ज्यादा वह काफी कुरेदने के बाद भी कुछ नहीं बता सके। एसआरएन हॉस्पिटल में भी देर शाम तक वह अपना नाम आदि बता पाने की स्थिति में नहीं थे। पीआरवी जवानों की इस सक्रियता व काम से खुश होकर मुख्यालय लखनऊ द्वारा पीआरवी कर्मियों को पीआरवी ऑफ द डे घोषित किया गया।

रोड किनारे तीन युवकों के बेहोश पड़े होने की सूचना पर पहुंची पीआरवी द्वारा खबर थाने पर दी गई थी। सिपाहियों को मौके पर भेजा भी गया था। जवानों द्वारा तीनों को भर्ती कराया गया है।अरविंद कुमार गौतम, थाना प्रभारी माण्डा

Posted By: Inextlive