सिपाहियों की शिकायत सीएम से
प्रयागराज ब्यूरो । एक अधिवक्ता को जान से मारने का प्रयास किया गया। उसकी पत्नी से अभद्रता की गई। आरोप पुलिस विभाग के दो सिपाहियों एवं अन्य पर है। मामले में कौशांबी के कोखराज थाने में दर्ज है, मगर पुलिस मामला सिपाहियों का होने के नाते कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
कर्नलगंज थाना एरिया के ओमगायत्री नगर में रहने वाले प्रदीप चंद पांडेय अधिवक्ता हैं। वह कौशांबी के कोखराज थाना एरिया के बिदनपुर करारी गांव के रहने वाले हैं। प्रदीप पांडेय सिराथू तहसील में थे। उन्हें सूचना मिली कि गांव के कुछ लोग उनका खेत जबरन जोत रहे हैं। इसकी सूचना पर प्रदीप गांव पहुंचे। वह पत्नी के साथ खेत पर गए। वहां पर खेत जोत रहे लोगों ने विरोध पर प्रदीप और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। प्रदीप का हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद जमकर पिटाई की। इस मामले में प्रदीप पांडेय ने अभिषेक पांडेय, जगदीश चंद्र, रामनरेश एवं अन्य के खिलाफ कोखराज थाने में केस दर्ज कराया है। अधिवक्ता प्रदीप पांडेय का आरोप है कि अभिषेक पांडेय पुलिस विभाग में सिपाही है। घटना के दिन अभिषेक का साथी सिपाही अभिषेक त्रिपाठी भी गांव आया था। मारपीट में वह भी शामिल था। घटना का साक्ष्य मौजूद है, मगर सिपाहियों के दबाव में कोखराज पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है।