घर से पत्नी को लिवा कर बाइक के जरिए वापस लौट रहे सिपाही विजय सिंह 33 की मौत हो गई. रास्ते में उसे अचानक चक्कर आया और बाइक लेकर गिर पड़ा. परिवार वाले पहुंचे और उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टर हालत गंभीर देखकर एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिए. यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कांस्टेबल विजय सिंह फतेहपुर के धाता स्थित बम्हरौली निवासी बद्री सिंह के दो बेटों में बड़ा था। उसकी पत्नी विनीता भी सरकारी विद्यालय में टीचर है। विनीता की धाता स्कूल में ही पोस्टिंग है। बताते हैं कि सिपाही यहां क्राइम ब्रांच में तैनात था। कुछ दिन पहले वह तीस दिन की ईएल लेकर घर गया था। बुधवार को बाइक से पत्नी विनीता को लेकर वापस प्रयागराज आ रहा था। रास्ते में अचानक चक्कर आया और वह बाइक लेकर गिर पड़ा। यह देख साथ रही पत्नी चीख पड़ी। सूचना पर परिवार वाले पहुंचे और उसे पास के हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी एसआरएन हॉस्पिटल चौकी प्रभारी को दी गई। चौकी पुलिस द्वारा उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक वह धूमनगंज इलाके में किराए पर रूम लेकर रहा करता था।

पूछताछ में पता चला है कि यहां वह क्राइम ब्रांच में तैनात था। कुछ दिनों से तीस दिन की ईएल लेकर घर गया था। पत्नी संग लौट रहा था कि रास्ते में चक्कर आया और बाइक लेकर गिर पड़ा। हॉस्पिटल में डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिए। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई है।
संजय गुप्ता चौकी इंचार्ज एसआरएन हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive