छानबीन के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई बॉडी कीडगंज में तैनात है उसका भाईशंकरगढ़ स्थित एनटीपीसी में काम करता था युवक एटा जिला का था निवासी परेड ग्राउंड में पेड़ की दरख्त से बंधे गमछे के सहारे लटक रही युवक की बॉडी को देखकर लोग सन्नाटे में आ गए. बात फैली तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. खबर मिलने पर कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में पता चला कि बॉडी थाने पर तैनात सिपाही के भाई राहुल 25 की है. यह सुनते ही थाने के जवान मौके पर जा पहुंचे. जानकारी अवकाश पर गए सिपाही को दी गई. सूचना घर एटा पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. मौके से या उसके जेब में कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला. पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जनपद एटा निवासी राम विलास के तीन बेटे व एक बेटी है। इन सब में राहुल दूसरे नंबर पर था। उसका बेटा अतुल पुलिस विभाग में सिपाही है। इन दिनों उसकी तैनाती थाना कीडगंज में ही है। तीसरा भाई आगरा में कोचिंग पढ़ाता है। बताते हैं कि राहुल शंकरगढ़ एनटीपीसी में बतौर गार्ड नौकरी करता था। अविवाहित राहुल अक्सर भाई से मिलने कीडगंज आ जाया करता था। तीन दिन पूर्व कांस्टेबल अतुल अवकाश पर घर गया हुआ था। इस बीच राहुल शंकरगढ़ से कीडगंज आ गया। शुक्रवार सुबह उसकी बॉडी परेड ग्राउंड में पेड़ से बंधे हुए गमछे से लटकती हुई मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा इस बात की सूचना अवकाश पर गए कांस्टेबल अतुल को दी गई। भाई के मौत की खबर सुनते ही अतुल और उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई।

उसके पास से कोई लेटर या सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूछताछ में मालूम चला है कि किसी बात को लेकर वह परेशान चल रहा था। उसने खुद फांसी लगाकर सुसाइड किया है।राममूर्ति यादव, प्रभारी निरीक्षक कीडगंज

Posted By: Inextlive