- अप्रैल से जून में सौर ऊर्जा से लगभग 37 लाख यूनिट ऊर्जा उत्पादित

- सौर ऊर्जा से 2020-21 में 4 करोड़ शुद्ध राजस्व बचत

PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य रेलवे में सौर संयंत्रों की उत्पादकता में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में जहां एक करोड़ यूनिट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन किया, वहीं इस वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों में ही 37 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा चुका है। जिन प्रमुख स्थानों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं। उनमें स्टेशन भवन, कार्यशालाएं, प्रशिक्षण विद्यालय, महाप्रबंधक कार्यालय और डीआरएम कार्यालय भवन शामिल हैं। उमरे ने 2021-22 के लिए 1.3 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा उत्पादन का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे उपरोक्त 'सौर मिशन-उत्तर मध्य रेलवे' के तहत लगभग 5 करोड़ रुपये की बचत होगी।

सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने का आह्वान

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे वी.के त्रिपाठी ने अपनी कुल गैर-कर्षण विद्युत ऊर्जा खपत में सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से विशेष प्रयास का आह्वान किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा। शिवम शर्मा के अनुसार प्रयागराज मंडल के 15 सौर संयंत्र, झांसी मंडल के 9 सौर संयंत्र और आगरा मंडल के 10 संयंत्रों को अब च्ए श्रेणीज् के तहत रखा गया है।

Posted By: Inextlive