सोरांव इलाके में गोवंश की हत्या के मामले में भागा हुआ था शातिर क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: गोकशी के मामले में कई महीने से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी मो. शोएब को एसओजी ने दबोच लिया है. रविवार को उसकी गिरफ्तारी मऊआइमा इलाके से की गई. पशु क्रूरता अधिनियम सहित उसके खिलाफ कुल तीन मामले सोरांव और मऊआइमा थाने में दर्ज हैं.


प्रयागराज ब्यूरो । सोरांव थाना क्षेत्र में करीब तीन महीने पूर्व करीब आधा दर्जन गो-वंश की कटी हुई बॉडी मिली थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके सोरांव पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। प्रकरण में तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत द्वारा आरोपितों को जेल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक इसी मामले में मो। शोएब निवासी हुलासगंज दहियावां थाना होलागढ़ वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ अफसरों द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शोएब को पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही थी। रविवार सुबह जिला एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय व एसओजी गंगानगर प्रभारी इंद्र प्रताप सिंह टीम के कांस्टेबल संतोष यादव, रविदेव सिंह, अवनीश शर्मा, पियूष पंकज, रामइकबाल, विजय श्रीवास्तव शांतनु चतुर्वेदी के साथ गश्त मऊआइमा क्षेत्र में गश्त पर थे। इस बीच खबर मिली कि गधियानी से हरिसेनगंज जाने वाली रोड से वांछित शोएब कहीं जाने की फिराक में है। एसओजी टीम मऊआइमा पुलिस के साथ पहुंच कर इनामी मो। शोएब को गिरफ्तार कर ली। तलाशी में उसके पास से 1200 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। मऊआइमा पुलिस द्वारा उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया।

Posted By: Inextlive