- भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक संस्थाओं को किया गया सम्मानित


प्रयागराज ब्यूरो । भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ जिला प्रयागराज महानगर गंगापार यमुनापार के द्वारा जिले के सम्मानित सामाजिक संस्थाओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रकोष्ठ विभाग एवं प्रकल्प के प्रदेश मुखिया ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं संपूर्ण समाज को एक सूत्र में बांधकर रखने एवं समाज के निर्बल निर्धन और कमजोर लोगों को निस्वार्थ भाव से सेवा कर समाज को शक्तिशाली बनाने की सबसे बड़ी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर संस्थाएं बिना सरकारी सहायता के लिए स्वयं से आत्मनिर्भर होकर समाज को आत्मनिर्भर बना रही है जो देश की प्रगति में सबसे बड़ी तपस्या है। कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी,


जिला गंगा पार अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी जमुनापार जिला अध्यक्ष विभाग भारती आदि ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामाचरण मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

352 सामाजिक संस्थाओं को किया गया सम्मानित


जिले में 352 सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संस्थाओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रत्न सम्मान से अलंकृत एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजीओ प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव, संचालन जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ यमुनापार ओमप्रकाश मिश्र एवं जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ गंगापार वरुण गिरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ गंगापार पार्थ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर सत्यम पांडे, आशुतोष पांडे, नवीन शुक्ला, विजय श्रीवास्तव, पिंटू अग्रवाल, सत्यानंद पांडे पंडित, डॉ शेषधर मिश्रा, अमरीश गिरी, नीलू, पवन पांडे, बिंदु सिंह, एकता मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive