...तो फाफामऊ व प्रतापपुर में दो ईवीएम की होगी जरूरत
प्रयागराज (ब्यूरो)। नामांकन पत्रों की जांच के बाद विधान सभावार उम्मीदवार की संख्या भी साफ हो गई है।
प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़े पर गौर करें तो फाफामऊ विधानसभा में उम्मीदवारों की संख्या 21 है।
प्रतापपुर विधान सभा में प्रत्याशियों की संख्या 25 है। ईवीएम मशीन में वोटिंग के लिए सिर्फ 16 बटल ही होती है।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में मौजूद बटन की तुलना में दोनों विधान सभा के प्रत्याशियों की संख्या अधिक है।
फिलहाल की स्थिति से स्पष्ट है कि इन दोनों विधान सभाओं में वोटिंग के लिए दो ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा।
यदि नाम वापसी वाले दिन एक दो उम्मीदवार पर्चा वापस ले भी लेते हैं तो कोई फर्क नहीं पडऩे वाला।
क्योंकि ईवीएम में सिर्फ 16 बटन ही होती है, उसमें भी एक नोटा का बटन है।
ऐसे में किसी प्रत्याशियों को वोटिंग के लिए मशीन की केवल 15 बटन ही प्रयोग में आएगी।
दस विधान सभा में होगी एक ईवीएम
जिले की सोरांव विधान सभा में 12, फूलपुर में 15, हंडिया में 12, मेजा में 15, करछना में 12, इलाहाबाद पश्चिमी में उम्मीदवारों की संख्या 14 है। इलाहाबाद उत्तरी में सबसे कम नौ, इलाहाबाद दक्षिणी में 14 और बारा व कोरांव विधान सभा में 12-12 उम्मीदवार हैं। इन दस विधान सभाओं में उम्मीदवारों की यह संख्या बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद जारी सूची के आधार पर है। यही वह दस विधान सभाएं ऐसी हैं जहां पर प्रशासन एक ईवीएम से मतदान करा सकेगा।
संजय खत्री जिलाधिकारी प्रयागराज