पुल के दोनों ओर चौड़ी होगी सर्विस लेन मोर्थ ने शासन को भेजा दिया प्रस्ताव जल्द लगेगी मुहर महाकुंभ में मिलेगा इसका जबरदस्त लाभ


प्रयागराज ब्यूरो । स्टैनली रोड से मलाक हरहर तक बन रहे सिक्सलेन पुल का सफर भविष्य में अधिक आसान होगा। इस पुल के दोनों ओर सर्विस लेन को विस्तार दिया जा रहा है। ताकि वाहनों को इस पुल पर चढऩे और उतरने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड़े। इसका फायदा महाकुंभ के दौरान लोगों को होगा। इस प्रस्ताव को मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (मोर्थ) ने शासन को भेज दिया है। इसे मंजूरी मिलना भी तय माना जा रहा है।

कितनी चौड़ी होनी है रोड
मलाक तिराहे से पुल की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को साढ़े सात की जगह अब 1& मीटर चौड़ा किया जाएगा। ऐसा करने से लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन अपनी लय में आसानी से पुल पर चढ़ जाएंगे। इसी तरह पुल के इंड प्वाइंट से दूरदर्शन के आफिस तक रोड का सिक्सलेन बनाया जाएगा। जिससे यहां भी पुल से उतरने और चढऩे वाले वाहनों को परेशानी का सामना नही करना होगा। इस रोड की लंबाई भी &00 मीटर से अधिक बढ़ जाएगी।- रोड बनाने के इस प्रस्ताव मं किसी प्रकार के मकानों के तोृडफ़ोड़ की कोई जरूरत नही पड़ेगी।


- नए प्रस्ताव में मलाक तिराहे की तरफ & से 4 व बेली की तरफ 4 से 5 करोड़ रुपए का खर्च होना है।- 2025 से पहले पूरा होना है सिक्सलेन पुल का निर्माण।- 55 फीसदी पुल का निर्माण हो चुका है पूरा- 1948 करोड़ की लागत से बन रहा है सिक्स लेन पुल- दोनों ओर की सड़कों को मिला लिया जाए तो पुल की कुल लंबाई 9.9 किमी होगीयहां भी लगेगा साउंड बैरियरबक्शी बांध पुल को हाल ही में शुरू कर दिया गया है। इसके दोनों ओर साउंड बैरियर लगाया जाना है जिससे पुल पर चलने वाले वाहनों की आवाज से आसपास के लोगों को दिक्कत का सामना नही करना होगा। इसी तरह सिक्स लेन पुल पर भी साउंड बैरियर लगाने का विचार चल रहा है। अधिकारियेां की माने तो 700 मीटर रोड पर यह बैरियर लगाया जा सकता है। सिक्स लेन पुल के दोनों ओर की सड़क को विस्तार दिया जाना है। जिससे आने जाने वाले वाहनों को दिक्कत का सामना नही करना पड़े। जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। - नुसरत खान, परियोजना प्रबंधक मोर्थ, प्रयागराज

Posted By: Inextlive