...तो दिल्ली में आयशा नूरी का ठिकाना!
प्रयागराज (ब्यूरो)।अतीक, अशरफ हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कराने वाली आयशा नूरी दिल्ली में बकरीद मनाने को तैयार है। बुधवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये एक वीडियो के वायरल होने के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं। यह वीडियो करंट का है? इसकी कोई पुष्टि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट नहीं करता है। लेकिन, इस वीडियो के मार्केट में आने के साथ ही पुलिस के कान खड़े हो गये हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही आयशा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके भाई और भावी दामाद (असद की शादी आयशा की बेटी से तय थी) के मारे जाने की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर जज से कराने की मांग में याचिका दाखिल की थी।संरक्षण देने का आरोप
आयशा नूरी उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में अब वांटेड है। उस पर शूटरों का सहयोग करने और संरक्षण देने का आरोप है। उसका पति इसी आरोप में जेल भेजा जा चुका है। कुछ दिन पहले उसके पूरामुफ्ती के हटवा इलाके में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका था। इसी बीच पता चला कि बरेली से एक लाख का इनामी सद्दाम दुबई से लौटकर दिल्ली पहुंच गया है, जहां उससे मिलने के लिए अशरफ की बीवी जैनब फातिमा भी पहुंची है। 50 हजार की इनामी अतीक की बीवी शाइस्ता की तलाश में पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम भी खाक छान रही है। बुधवार को वायरल हुए वीडियो में आयशा बकरे के साथ है। चर्चा रही कि वह आयशा दिल्ली में ही बकरीद मनाने की तैयारी में है। जहां उसके परिवार के कुछ और सदस्य हो सकते हैं। चर्चा है कि आयशा कुछ प्रभावशाली लोगों, अधिवक्ता और सफेदपोश के संपर्क में है, जो उसकी मदद कर रहे हैं।
पुलिस छान रही है खाकमाफिया अतीक के गैंग आइएस-227 से जुड़े करीब 180 सदस्यों के घर पुलिस छापेमारी कर रही है। दबिश के दौरान अधिकांश पुरुष सदस्य घर पर नहीं मिले। कहा जा रहा है कि गिरोह में दो फाड़ होने के बाद टकराव की आशंका बढ़ गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अपने स्तर पर सभी पर कार्रवाई करने की कवायद कर रही है। शहर के करेली, धूमनगंज, पूरामुफ्ती, कैंट, सिविल लाइंस, खुल्दाबाद, अतरसुइया, कैंट सहित अन्य थाना क्षेत्र में अतीक गैंग के अधिकांश सदस्य रहते हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।