एण्टी ड्रोन गन से लैस होंगे कमांडोपांच लेयर में होगी एयरशो की सिक्योरिटी

प्रयागराज ब्यूरो ।एशिया के सबसे बड़े एयरशो की सिक्योरिटी अभेद्य होगी। जमीन से लेकर आसमान तक स्नाइपर्स अपनी पैनी नजर रखेंगे। सिक्योरिटी का खाका इस तरह खींचा गया है कि परिंदा पर नहीं मार सकेगा। अगले दो दिन में सारे प्वांइट्स पर सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। एयरशो की सिक्योरिटी पांच लेयर में होगी। हर लेयर के लिए एक टीम काम करेगी। जिसके टीम लीडर एक दूसरे से कनेक्ट रहेंगे। सिक्योरिटी को लेकर लगभग सारी तैयारी हो चुकी है। वहीं, इंटेलीजेंस एजेंसियां भी अपना ताना बाना कस चुकी हैं। इंटेलीजेंस एजेंसियां 24 घंटे टोह ले रही हैं।

एयरफोर्स करेगा अपनी ताकत का प्रदर्शन
आठ अक्तूबर को एयरफोर्स का 91 वां फाउडेशन डे है। ऐसे में एयरफोर्स एयरशो के जरिए अपनी ताकत दिखाएगा। सौ से ज्यादा विमान आठ अक्तूबर को प्रयागराज के आसमान पर गरजेंगे। जाहिर है कि एयरफोर्स अपनी ताकत का पुरजोर प्रदर्शन करेगा। सारंग, हारवर्ड ट्रेनर, सी 130, टाइगर मोथ, रुद्र, सू थर्टी, चेतक, रफेल, तेजस और सांरग ने प्रयागराज के आसमान पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पूरा प्लान बनाया गया है।

इंटेलीजेंस एजेंसियां रख रहीं नजर
एयरशो के लिए देश भर की सारी इंटेलीजेंस एजेंसियां नजर रख रही हैं। लोकल यूनिटों के साथ ही दिल्ली तक की इंटेलीजेंस एजेंसियों की टीमें लगातार काम कर रही हैं। लोकल स्तर पर जिले का ऐसा शायद ही कोई कोना हो जहां पर इंटेजीजेंस एजेंसियों की नजर न हो। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, होटलों में खास चौकसी बरती जा रही है। होटलों से हर 12 घंटे का रिकार्ड लिया जा रहा है।

संगम एरिया हाई एलर्ट जोन
सिक्योरिटी के मद्देनजर संगम एरिया हाई एलर्ट जोन बन गया है। वीवीआईपी की खुद की सिक्योरिटी तो मौजूद ही रहेगी। इसके अलावा लेयर वाइस सिक्योरिटी रहेगी। जिसमें एयरफोर्स पुलिस के जवान भी शामिल होंगे। संगम एरिया में सिटिंग प्लान के मुताबिक जो जगह एयरफोर्स के लिए निर्धारित की गई है। उस पूरे एरिया को एयरफोर्स पुलिस के जवान कवर करेंगे। बाकी एरिया में आउटर साइड उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। बाकी की तीन लेयर में स्पेशल फोर्स लगाई जाएगी। जिसमें इंटेलीजेंस और स्पेशल कमांडो शामिल होंगे।

प्रयागराज पहुंची स्नाइपर्स की टीम
एयरशो की सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स की टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है। ये टीम बमरौली एयरफोर्स स्टेशन के अलावा संगम एरिया में तैनात होगी। इस टीम के साथ स्पेशल कमांडो लगेंगे जो कि एण्टी ड्रोन गन से लैस होंगे।

बगैर पास नो इंट्री
बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पर आठ अक्तूबर को सुबह परेड होगी। जिसमें सिक्योरिटी सिस्टम इतना टाइट रखा गया है कि परेड एरिया में इंट्री करने वाले एयरफोर्स के अफसर से लेकर कर्मचारी तक को पास के बगैर इंट्री नहीं मिलेगी।

हवा में कलाबाजी दिखाएंगे पैराटूपर्स
एयरशो में आकाश में विमानों की कलाबाजी देखने के अलावा पैराटूपर्स के करतब भी देखने को मिलेंगे। आकाश गंगा और सारंग की टीमों के करतब देख लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। इन दो टीमों के विमान और इनसे उतरने वाले पैरासेलर्श हवा में गोता लगा कर अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। सूर्य किरण की टीम भी अपने जौहर का प्रदर्शन करेगी।

प्रैक्टिस देखने के लिए लगी भीड़
बुधवार को भी एयरफोर्स के विमानों ने अपनी प्रैक्टिस की। हवा में गरजना के साथ करीब ढाई बजे से उडऩे वाले विमान दो घंटे तक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान एएन 32 विमान से आकाश गंगा के पैरासेलर्श उतरे। सारंग और सूर्य किरण की टीम ने भी अपना प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से जहां संगम में भीड़ रही। वहीं शास्त्री ब्रिज पर पर भी जाम की स्थिति हो गई।

Posted By: Inextlive