गुरुवार को मिले 48 नये संक्रमित बुधवार को सामने आये थे 31 नये मामलेसोमवार को 16 तक चला गया था ग्राफ मंगलवार से देखने को मिल रहा है उछाल पिछले चार दिन में कोरोना केसेज में फिर से बढ़ोतरी हुई है. लगातार मामलों में उछाल बना हुआ है. गुरुवार को 48 नए पाजिटिव सामने आए जबकि बुधवार को 31 मंगलवार को 22 और सोमवार को 16 नए संक्रमित मिले थे. माना जा रहा है कि चुनावी सरगर्मी बढऩे और तमाम प्रतिबंध हटा लिए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उधर मार्केट में लोग मास्क और निश्चित दूरी का पालन नही कर रहे हैं जो चिंता का सबब बना हुआ है। इसके अलावा 23 मरीज गुरुवार को डिस्चार्ज किए गए हैं। कुल 4505 लोगों का कोरोना सेंपल लेकर जांच की गई और इसके बाद जिले में 331 एक्टिव केसेज बचे हुए हैं।25 हजार ने लगवाई वैक्सीन
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का ग्राफ लगातार प्रदेश में टॉप पर चल रहा है। गुरुवार को प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सर्वाधिक 25982 डोज प्रयागराज में लगाई गइ्र हैं। वहीं किशोरों के वैक्सीनेशन की संख्या 6386 रही। प्रिकाशन डोज में हेल्थ वर्कर्स को 35, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 146 और सीनियर सिटीजंस को 99 डोज लगाई गई हैं।

कोरोना के मामलों में उछाल दिख रहा है। लोग बेपरवाह हो गए हैं और यह सही नही है। सरकार ने कोरोना प्रतिबंध हटा लिया है लेकिन इसका ये मतलब नही कि मास्क लगाना छोड़ दिया जाए। भीड़ वाले इलाको में जाने से परहेज करना होगा।डॉ। एके तिवारी, डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive