लोगों को अंदाजा नही है लेकिन उनके घर में ही डेंगू छिपा बैठा है. इसकी तस्दीक रोजाना हो रही है. जांच करने जा रही टीमों को रोजाना सैकड़ों जगहों पर लार्वा मौजूदगी मिलती है. लोगों को इस बारे में समझाया भी जाता है. जो लोग नही मानते उनको मौके पर ही नोटिस थमा दिया जाता है. लोग नही माने तो जल्द उनको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटना पड़ सकता है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मलेरिया विभाग की ओर से 70 टीमों को बनाकर घर-घर लार्वा की जांच करने भेजा जा रहा है। टीमों की रोजाना रिपोर्ट में सैकडों घरों में लार्वा की उपस्थिति मिलती है। बुधवार को भी 9 मोहल्लों में यह टीमें गई और यहां 1568 स्थानों को चिंहित किया गया जहां डेंगू के लार्वा मौजूद थे। बताया कि यह लार्वा काले रंग के होते हैं और तेजी से मूव करते हैं। यह साफ ठहरे पानी में पनपते हैं। जिन जगहों पर यह लार्वा मिले उनमें गमला, कूलर, प्लास्टिक या कांच के टूटे बर्तन और टायर आदि शामिल थे। इनमें भरे पानी में यह लार्वा पनप रहे थे।

नोटिस के जरिए दी गई चेतावनी

नए प्रावधान के तहत लार्वा के पनपने की स्थिति के जिम्मेदार व्यक्ति को नोटिस या जुर्माना की कार्रवाई की जाती है। जिला मलेरिया विभाग की टीम ने लार्वा मिलने और उसका निस्तारण नही करने पर सात लोगों को नोटिस थमाया है। यह लोग गोविंदपुर, छोटा बघाड़ा और मेडिकल कॉलेज एरिया के रहने वाले हैं। उनको बताया गया कि 24 घंटे में निस्तारण नही करने पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड सकते हैं।

फिर मिले 13 नए मरीज

बुधवार को फिर से 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें भोला का पुरा, मुंडेरा, छोटा बघाड़ा, स्टैनली रोड, ममफोर्डगंज, ऊचवागढ़ी, कोटवा बनी, सोरांव, कोरांव में एक-एक और गंगा नगर में देा मरीज मिले हैं। इसमें छोटा बघाड़ा की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है।

अप्रूवल मिलते ही लगेगा जुर्माना

नए प्रावधान में लार्वा फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

इसमें संबंधित के खिलाफ कोर्ट केस दाखिल किया जाएगा और वहां से जुर्माना लगाया जाएगा।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि फाइल अप्रूवल के लिए नगर आयुक्त के पास है।

जैसे ही ओके होगा, लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

जिससे डेंगू पर लगाम लगाने में आसानी होगी।

दिक्कत है ता कंट्रोल रूम लगाइए फोन

डेंगू के प्रति स्वास्थ सेवाओं के उचित प्रबंधन व आमजन की सुविधा व जागरूकता हेतु डीएम कंट्रोल रूम बनाया गया है।

जिसके 0532-2641578, 0532-2641577 नंबरों पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

अगर कहीं साफ सफाई नही हो रही या दवा का छिड़काव नही हो रहा है तो इन नंबरों पर बताया जा सकता है।

शासन की ओर से टोल फ्री निशुल्क नंबर 1070 भी जारी किया गया है। इस समय 20 नगर निगम सफाई निरीक्षक और 9 मलेरिया अधिकारियों को शहरी एरिया में तैनात किया गया है।

जिनके घरों में लार्वा की मौजूदगी मिलती है उनको इसके निस्तारण के लिए कहा जाता है। अगर वह तत्काल नही करते हैं तो नोटिस जारी किया जाता है। अब तक सात लोगों को नोटिस दी गई है।

आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी

लार्वा को पनपने की स्थिति पैदा करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इस प्रावधान को स्थानीय स्तर पर अप्रूवल के लिए फाइल नगर आयुक्त को भेजी गई है। हरी झंडी मिलते ही जुर्माने संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तम वर्मा,

नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम प्रयागराज

Posted By: Inextlive