बाकी है स्लॉट, करा लीजिए बुकिंग
प्रयागराज- अगर कोरोना वैक्सीनेशन कराना चाहते हैं तो देर मत करिए। जिले के तमाम सेटर्स में भी अभी वैक्सीनेशन स्लॉट बाकी है। तय डेट पर जाकर आप अपना टीका लगवा सकते हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह दस बजे वैक्सीनेशन स्लॉट रजिस्ट्रेशन खोला गया था। जिसमें हजारों लोगों ने अपना स्लॉट बुक करा लिया। हालांकि अभी कुछ सेंटर्स पर स्लॉट बाकी है। टीकाकरण प्रभारी डॉ आरए ठाकुर ने बताया कि लोग आरोग्य सेतु या कोविन पोर्टल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
65 नए संक्रमित मिले, चार की मौत कोरोना से होने वाली मौतों का आंकडा थम नहीं रहा है। रविवार को चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। 65 नए संक्रमित पाए गए हैं। 180 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिनमें से 13 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। 9051 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई है।विज्ञापन की न्यूज
मंदर मोड़ पर बांटा अनाज डा मिश्रा होमियोताज क्लीनिक के डायरेक्टर डा एके मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मंदर मोड़ पर रविवार को लोगों कोराशन वितरित किया। कोरोना वारियर डा प्रिंस मिश्रा ने लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा मान्य दवा आर्सेनिक एलबम वितरण किया.उन्होंने लोगों को ब्लैक फंगस की जानकारी दी। बताया कि जिन कोरोना मरीजों के इलाज में स्टेरायड दिया गया और उनका शुगर लेवल बढा है उनको होशियार रहना होगा। ऐसे लोगों को संक्रमण अपना शिकार बना रहा है। उन्होंने बताया कि होमियो पैथिक डाक्टर की सलाह से कलकेरिया कार्ब, काली अथोड, कलकेरिया फोस, क्लोरम जैसी दवाएं दी जाती हैं। इस मौके पर प्रधानजी, संतोष यादव, राजेश यादव आदि शामिल रहे।