संगम स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो ट्रक से टकराई एक की मौत

घायल पांच श्रद्धालु इलाज बाद बताए गए खतरे से बाहर, छत्तीसगढ़ के हैं सभी

PRAYAGRAJ: छत्तीसगढ़ से संगम आ रहे श्रद्धालु स्नान के पूर्व आंसुओं के सैलाब में डूब गए। क्योंकि मेजा एरिया में वह शनिवार भोर हादसे का शिकार हो गए। मेजा रोड पर उनकी स्कार्पियो एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में सुरेश कुमार सोनी (55) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शेष पांच लोगों की भी काफी चोटें आई। इलाज बाद घायलों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मेजा पुलिस द्वारा सुरेश की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई। घायल साथी हॉस्पिटल से छूटे तो पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहीं पुलिस का मानना है कि झपकी आने की वजह से एक्सिडेंट की आशंका दिख रही है।

मृतक प्राथमिक स्कूल में था टीचर

हादसे के शिकार हुए स्कार्पियो सवार छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जनपद के थाना भइयाथान स्थित पलमा गांव निवासी सुरेश सोनी पुत्र स्व। मोती लाल सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। वह गांव के गजेंद्र शर्मा (32), गोपीचंद (60), कृष्ण कुमार (53), लखन सिंह (18), मनीष कुमार (17) व रामबहादुर (60) के साथ स्काíपयो से स्नान के लिए संगम आ रहे थे।

हादसे के दौरान ज्यादातर सो रहे थे

घायल मनीष ने बताया कि यहां स्नान के बाद सभी को वृंदावन जाना था। शनिवार भोर करीब चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग मेजा रोड पावर हाउस के पास स्काíपयो ट्रक से टकरा गई। उस वक्त गाड़ी चला रहे पंडित को छोड़ सभी सो रहे थे। हादसा हुआ तो चीखपुकार मच गई। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी को मेजा सीएचसी भेजा गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज चल रहा है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि हादसे का कारण साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई होगी। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस द्वारा सूचना उसके घर दी गई।

हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजते हुए घायलों का इलाज कराया गया। अब सभी घायल खतरे के बाहर हैं।

सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive