मिलेगा आशियाना, बनेंगी गगनचुंबी इमारतें
प्रयागराज ब्यूरो । लखनऊ में अगले माह दस से बारह फरवरी के बीच होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट में प्रयागराज के भी बड़े निवेशकों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इनमें बिल्डर्स भी शामिल हैं। इस बार अभी तक साईंधाम ग्रुप ने सर्वाधिक 775 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है। इसके अलावा यूनाइटेड ग्रुप, सिटी जन हाउंसिंग, शेरवानी सिंडीकेट सहित कुल दस बिल्डर्स ने निवेश किया है। इन सभी के अपने प्रोजेक्ट्स हैं। जिनका जिक्र उन्होंने गवर्नमेंट के साथ ऑनलाइन साइन हुए एमओयू में किया है।किसका कितना इन्वेस्टमेंटडेवलपर्स इनवेस्टमेंट (करोड़ में)सिटीजन हाउसिंग 200साईधाम ग्रुप 775यूनाइटेड ग्रुप 318डी कुमार्स एंड कंपनी 170शेरवानी सिंडीकेट लिमिटेड 181विनायक ग्रुप 595
सालिटेयर वैली 400ओमैक्स लिमिटेड 500गोयल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन 420पारस ग्रुप 180कुल निवेश- 3939बनेगी 24 मंजिला इमारत
तमाम बिल्डर्स की ओर से निवेशित प्रोजेक्ट्स में शहर में 24 मंजिला इमारत बनाए जाने का भी प्रस्ताव है। जिसे पीडीए की ओर से हरी झंडी मिलना तय है। इसे हाउसिंग प्रोजेक्ट के रूप में निर्मित किया जाना है। इसके अलावा आवासीय और व्यवसायिक काम्प्लेक्स, हाईटेक टाउनशिप, इंटीग्रेटेड टाउनशिप और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाउसिंग प्रोजेक्ट़्््स का निर्माण किया जाएगा। सभी प्रोजेक्ट्स में पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलना तय है। बता दें कि पीडीए को चार हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य दिया गया था। सभी निवेशकों ने ऑनलाइन एमओयू भी साइन कर लिया है।15 जनवरी को होगी लोकल समिटअगले महीने लखनऊ में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट से पहले 15 जनवरी को प्रयागराज की लोकल समिट होने जा रही है। जिसमें तमाम इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया गया है। यह सभी इस समिट में शामिल होकर अपनी भविष्य की योजनाओं की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवस्थाना एवं औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री करेंगे। लोकल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन म्योहाल चौराहा स्थित एएमए कनवेंशन हाल में दोपहर बारह से तीन बजे के बीच किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में उद्योगपतियों व निवेशकों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जानी है। जिसके जरिए वह अपनी समस्याओं को रख सकेंगे।