एसएमपीपीएस में अनामिका का सम्मान करने के लिए आयोजित हुआ प्रोग्राम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री नारायण आश्रम प्रांगण स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल की ओर से बुधवार को सबसे कम उम्र की स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा को सम्मानित किया गया। इस दौरान अनामिका ने अपने एक्सपीरियंस स्टूडेंट्स के साथ फेसबुक लाइव करके शेयर किया। सैन्य पारिवारिक पृष्ठभूमि की अनामिका वर्तमान में एसपीएमआईटी बेंगलुरु से बीटेक सेकेंड इयर की स्टूडेंट है। उन्होंने 10 वर्ष की उम्र से ही स्काई ड्राइविंग शुरू कर की थी। अनामिका रूस के मास्को शहर की स्पेशल फोर्सेस से ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकी है। इसके पहले स्कूल प्रिंसिपल रविंदर बिरदी ने प्रबंधक श्रीभगवान पाण्डेय का स्वागत किया।

फेसबुक से हुआ लाइव टेलीकॉस्ट

स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह का फेसबुक लाइव जरिए स्टूडेंट्स को जोड़ा गया। इस दौरान अनामिका शर्मा ने बताया कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने पिता अजय शर्मा एवं गुरु अरविन्द पाण्डेय को धन्यवाद दिया। प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने अनामिका को इस छोटी उम्र में इस साहस पूर्ण उपलब्धि को न केवल प्रोत्साहित किया, बल्कि इसे लगातार बनाए रखने के लिए अनुप्रेरित भी किया। जो लड़कियों के लिए साहस प्रदान करेगा कि वह अपनी इच्छा शक्ति से किसी भ कार्य को कर सकती है। साथ ही दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। आखिर में श्वेता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive