नगर निगम ने गृह कर वसूली में पिछले छह वर्ष के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 में सबसे ज्यादा 75.84 करोड़ रुपए के हाउस टैक्स की वसूली हुई है. टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम ने बड़ा अभियान चलाया. नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने के लिए एसएमएस अलर्ट मोबाइल पर भुगतान ंिलक सहित ई-बिल पेटीएम एप एवं यूपीआई से भुगतान की सुविधाएं दी.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। तीन माह के लिए ओटीएस योजना भी शुरू किया जिससे नगर निगम को 20 करोड़ रुपये का राजस्व तीन माह के भीतर ही प्राप्त हुआ था। इसमें 40 करोड़ रुपये आवासीय और 35 करोड़ रुपये व्यवसायिक भवनों से कर वसूला गया। नगर निगम की ओर से जनवरी से ओटीएस योजना शुरू की गई। योजना के तहत 79 हजार भवन स्वामी पात्र पाए गए। इनमें से महज 17 हजार लोगों ने गृहकर जमा किया जिनसे लगभग 20 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्त हुई।
साल दर साल बढ़ी वसूली
वर्ष गृहकर की धनराशि रुपये करोड़ में

2016-17 38.70
2017-18 48.38
2018-19 58.27
2019-20 60.48
2020-21 70.50
2021-22 75.85

पिछले छह साल के रिकार्ड को तोड़ दिया गया है। हमने इस साल सबसे ज्यादा हाउस टैक्स वसूला है। आने वाले समय में भी अभियान चलाकर बकाए की वसूली की जाएगी।
पीके मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम प्रयागराज

Posted By: Inextlive