- शहर से गांव तक पसरा रहा मातम जार्जटाउन खुल्दाबाद कोतवाली और नवाबगंज एरिया में हुईं घटनाएं--हेड क्रासर- आपसी विवाद में तीन की गोली मारकर तो तीन को पीट-पीट कर उतारा गया मौत के घाट- दुस्साहसिक वारदात के बाद जार्जटाउन इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड शहर से लेकर गांव तक छत्तीस घंटे में छह लोग मौत के घाट उतार दिए गए. मरने वालों में राहुल सोनकर 30 संजय राजपूत 33 वेद प्रकाश श्रीवास्तव 60 भाजपा दुर्गेश चौहान 28 और उनके पड़ोसी विनोद चौहान 30 राम नरेश यादव 32 शामिल हैं. इनमें तीन लोगों की गोली मार कर तो अन्य को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया. मौत के घाट उतारे गए इन छह लोगों में पांच शहर स्थित अलग-अलग थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इन घटनाओं की वजह से होली की खुशियां गम और मातम में बदल गई हैं. हंसी खुशी पर्व को इंज्वाय कर रहे परिजन अपनों की बॉडी पर सीख पड़े. साथी संगी की भी आंखें नम हो गईं. वारदात से चारों तरफ आक्रोश की चिंगारी सुलगने लगी. मालूम चलते ही फोर्स के साथ अधिकारी मौका-ए-वारदात पहुंचे. किसी तरह सभी की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतकों के घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक छावनी में तब्दील रहा. सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हुई इन घटनाओं के बाद पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी परेशान नजर आए. शुक्रवार को हुए डबल मर्डर से नाराज एसएसपी ने जार्जटाउन इंस्पेक्टर समेत छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. देर रात तक माहौल काफी गर्म रहा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। कत्ल की पहली वारदात एन होली पर्व के दिन शुक्रवार को जार्जटाउन इलाके में हुई। बताते हैं कि शहर के अल्लापुर कुंदन गेस्ट हाउस के पास कुछ युवक होली पर्व को इंज्वाय कर रहे थे। इस दौरान राहुल सोनकर व संजय राजपूत भी यहां मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। कहा जा रहा कि बहस मारपीट तक जा पहुंची। लोगों की मानें तो देखते ही देखते संजय ने राहुल को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे नाराज राहुल की ओर से कुछ युवकों ने संजय को पकड़कर पिटाई शुरू कर दिए। लाठी व डंडे व हाथ पैर से इस कदर पिटाई किए गए राहुल ने भी दम तोड़ दिया। होली पर्व के दिन शहर के पॉश एरिया में डबल मर्डर की खबर से लोग सन्नाटे में आ गए। खबर मिलते ही एसएसपी, आइजी समेत, एसपी सिटी व सीओ कर्नलगंज सहित तमाम अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद इस घटना से नाराज एसएसपी ने इंस्पेक्टर जार्जटाउन केएम ङ्क्षसह, चौकी इंचार्ज अल्लापुर, सिपाही जितेंद्र, मनीष और पीआरवी 4522 के सिपाही अजय पासवान व श्यामजी यादव को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में मृतक राहुल के पिता पिता के पिता मानिकचंद निवासी सोहबतियाबाग रेलवे लाइन झोपड़ पट्टी ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी तहरीर पर जार्जटाउन थाना पुलिस ने नामजद मुण्डा व राहित निवासी रेलवे लाइन झोपड़पट्टी सोहबतियाबाग के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दूसरी तरफ से पिंकी की तहरीर पर चार लोग राहुल सोनकर, रजत सोनकर, महेश सोनकर व चंदन सोनकर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के पीछे फिलहाल परिवार की तरफ पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इसी तरह शहर में ही कोतवाली क्षेत्र के शहराराबाग निवासी वेद प्रकाश श्रीवास्तव की कुछ लोगों ने घर में घुसकर जमकर पिटाई की। इससे उनकी मौत हो गई। हत्या की वजह वेद प्रकाश के बेटे अंबुज को लेकर एक शख्स से झगड़ा बताया जा रहा है।


गोली से दो की मौत और दो एडमिट

सिटी के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित लकड़ी मण्डी में भी शनिवार को डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई।
बताते हैं कि मोहल्ले में होली खेली जा रही थी। अचानक किसी बात को लेकर भाजपा नेता दुर्गेश चौहान और मोहल्ले के ही विनोद चौहान में कहासुनी होने लगी।
लोगों की मानें तो अचानक इस विवाद में दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। कई राउंड हुई फायरिंग में गोली लगने से दुर्गेश, विनोद गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
बीच बचाव करने पहुंची विनोद की बहन रानी देवी निवासी कौशाम्बी भरवारी, व दोस्त ङ्क्षचटू भी गोली लगने से घायल हो गई।
खबर मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी दिनेश सिंह, सीओ सिविल लाइंस मौके पर पहुंचे।
आननफानन सभी को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया गया। हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दुर्गेश और विनोद को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जबकि गोली से घायल रानी देवी व चिंटू का एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, बताया गया कि गोली दोनों के पांव में लगी है
मृतकों के साथी संगी व परिजन एवं नाते रिश्तेदार भाग पोस्टमार्टम पहुंचे। मोहल्ले से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक गम गुस्सा और मातम पसरा रहा। देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही।

डीजे के विवाद में कर दिया कत्ल
गंगापार इलाके में नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित अचकवापुर गांव में शुक्रवार को होली के जश्न में डीजे को लेकर हुआ विवाद दूसरे दिन खूनी हो गया। इसी विवाद के चलते शनिवार को गांव निवासी रामनरेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर सुनते ही सीओ सोरांव सुधीर कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद उन्होंने बताया कि बॉडी पर कहीं चोट के निशान नहीं है। आरोप को देखते हुए बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

घटनाओं को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। हर घटना के पीछे अलग-अलग कारण सामने आए हैं। ज्यादातर घटनाओं में कारण होली पर आपसी विवाद रहा है। जार्जटाउन हत्याकांड में इंस्पेक्टर सहित छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। खुल्दाबाद प्रकरण में भी यदि जांच बाद लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive