लाठी व डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारे शीतला प्रसाद भारतीया की हत्या की पुरानी रंजिश के चलते हुई थी. तीन दिन पूर्व हुई इस घटना में वांछित छह अभियुक्तों को एसओजी और कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार किए गए लोगों द्वारा कत्ल की वजह बताई गई. घटना में प्रयुक्त टूटी हुई लाठी डंडा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. कोर्ट में पेश करके पुलिस सभी को जेल भेजा गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पुलिस द्वारा सीताराम, किधुन उर्फ संदीप, सोनू कुमार, मितालू उर्फ संजय भारतीया, अंशू भारतीया व मदन लाल निवासीगण नीवां मल्लाहीटोला थाना धूमनगंज बताया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा घटना के पीछे पुरानी रंजिश को लेकर तंज कसना बताया गया। अभियुक्तों ने कहा कि शीतला प्रसाद के भाई साधु उर्फ सहादुर व भतीजे रोशन, अमर सिंह व भांजा सोनू द्वारा हमारे परिवार के अजय उर्फ दलऊ की हत्या की गई थी। यह घटना अप्रैल 2020 में हुई थी। दलऊ की हत्या के पीछे लड़की को लेकर विवाद बताया गया। इस बात को लेकर शीतला प्रसाद व उसके घर वाले आए दिन अभियुक्तों को ताना मारते हुए धमकी दिया करते थे। कहा कि इसी बात को लेकर तीन फरवरी को अभियुक्तों द्वारा उसकी हत्या की गई।

हत्या के मामले में वांछित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। कत्ल की वजह इनके द्वारा पुरानी रंजिश बताई गई है। ज्ञानेश्वर मिश्र प्रभारी निरीक्षक कैंट

Posted By: Inextlive